जलालपुर तहसील का डीएम ने किया औचक निरिक्षण

0
39
अंबेडकरनगर जन सामान्य की समस्याओं एवम् राजस्व वादों के त्वरित निस्तारण पर विशेष ध्यान दिए जाने के क्रम में जिलाधिकारी अविनाश सिंह तहसील जलालपुर के विभिन्न पटलों का औचक निरीक्षण किया तथा उप जिलाधिकारी, तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार को राजस्व वादों के निस्तारण पर विशेष ध्यान दिए जाने के निर्देश दिए। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा तहसील जलालपुर के विभिन्न पटलों पर लंबित राजस्व वादों के निस्तारण के स्थिति का अवलोकन किया। उप जिलाधिकारी, तहसीलदार तथा नायब तहसीलदार के न्यायालयों पर 3 वर्षों से अधिक समय से लंबित वादों को अभियान रूप में तीव्र गति से नियमानुसार निस्तारित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वादकारियों के वादों का त्वरित एवं सुगम निस्तारण सुनिश्चित किया जाए। इस अवसर पर वादकारियों की समस्याओं अर्थात वादों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किए जाने के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा बार एसोसिएशन के अध्यक्ष, महामंत्री एवं अन्य पदाधिकारियों से भी वार्ता की गई जिस पर संगठन द्वारा पूर्ण सहयोग करने हेतु आश्वस्त किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी अधिकारी जनता की शिकायतों को गंभीरता से सुनते हुए शासन की मंशानुसार त्वरित निस्तारण करते हुए उन्हें लाभान्वित करें। सभी अधिकारी/कर्मचारी समय से कार्यालय में उपस्थित रहकर जनहित कार्यों को निष्पादित करें। उन्होंने कहा कि जनहितार्थ के कार्यों में किसी भी दशा में शिथिलता न बरतें, लापरवाही पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान जिलाधिकारी ने वरासत/नामांतरण, बटवारा, सार्वजनिक भूमि पर अतिक्रमण एवं पैमाइश आदि से जुड़े मामलों को नियमानुसार तय समय सीमा के भीतर निस्तारण किए जाने के निर्देश दिए।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संपूर्ण समाधान दिवस, जनता दर्शन पंजिका में अंकित प्रकरणों के निस्तारण की गुणवत्ता का भी अवलोकन किया तथा उप जिलाधिकारी व तहसीलदार को शिकायतकर्ताओं से स्वयं भी फोन से फीडबैक लेने तथा रैंडम भौतिक निरीक्षण करके निस्तारण की गुणवत्ता को देखने के निर्देश दिए। उन्होंने समस्त कार्मिकों को अपने-अपने दायित्वों का पूर्ण कर्तव्य निष्ठा के साथ निर्वहन करने तथा समस्त पत्रावलियों का रखरखाव बेहतर ढंग से करने के साथ ही संपूर्ण परिसर में साफ सफाई का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए। उन्होंने उप जिलाधिकारी को समय-समय पर तहसीलदार एवं नायब तहसीलदार के न्यायालय पर लंबित राजस्व वादों के निस्तारण के स्थिति की भी समीक्षा करने के निर्देश दिए। इसी के साथ ही जिलाधिकारी ने उपजिलाधिकारी, तहसीलदार व नायब तहसीलदार को माह के कम से कम 15 दिन कोर्ट का संचालन करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान शिकायत के आधार पर जिलाधिकारी द्वारा रामबली, उर्दू अनुवादक/रीडर उप जिलाधिकारी (न्यायिक) जलालपुर का स्थानांतरण तहसील भीटी में कर दिया गया।इस अवसर पर उप जिलाधिकारी पवन कुमार जायसवाल जिलाधिकारी जलालपुर, तहसीलदार जलालपुर, नायब तहसीलदार एवं अन्य संबंधित कार्मिक उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा जलालपुर नगर को एक स्वच्छ एवं सुंदर नगर के रूप में विकसित किए जाने के संबंध में भी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि जलालपुर शहर को एक अच्छे शहर के रूप में विकसित किए जाने हेतु उप जिलाधिकारी जलालपुर, क्षेत्राधिकारी पुलिस जलालपुर एवं अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद जलालपुर की संयुक्त कमेटी बनाई गई है जो पूरे शहर के सुनियोजित विकास एवं सौंदर्यीकरण करने का कार्य करेगी। यह कमेटी आवश्यकतानुसार व्यापार मंडल के पदाधिकारियों, संभ्रांत नागरिकों से सामंजस्य बनाकर एवं विचार विमर्श करके संपूर्ण नगर का सुनियोजित विकास कर एक स्वच्छ एवं सुंदर नगर के रूप में विकसित करना सुनिश्चित कराएगी।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here