बांसी सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा राजा गणपति आर ने शनिवार को तहसील क्षेत्र अंतर्गत मिठवल विकास क्षेत्र के कंपोजिट विद्यालय करही शुक्ल का औचक निरीक्षण किया तत्पश्चात विद्यालय परिसर में चल रहे टीकाकरण अभियान को भी देखा।
करही शुक्ल कंपोजिट विद्यालय का निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पी टी एम रजिस्टर, निपुण तालिका, शिक्षक डायरी, साप्ताहिक आकलन ट्रैकर, मिड डे मील रजिस्टर आदि को देखा गया। उन्होंने मिड डे मील को खाकर चेक किया और गुणवत्ता ठीक पाया। निपुण तालिका, शिक्षक डायरी देखा गया ठीक पाया गया। जिलाधिकारी ने प्रधानाध्यापक को निर्देश दिया कि सभी बच्चे ड्रेस, स्वेटर, जूता मोजा पहनकर ही विद्यालय आए तथा शतप्रतिशत बच्चों की उपस्थिति सुनिश्चित कराए और अभिभावकों को भी जागरूक करें। इसके बाद उन्होंने विद्यालय परिसर में टीकाकरण सत्र का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ए एन सी रजिस्टर, एच आर पी रजिस्टर को देखा । जिलाधिकारी ने एएनएम को निर्देश दिया कि ड्यू लिस्ट अपडेट करते रहें ।सभी गर्भवती महिलाओं का चेकअप व टीकाकरण कराए । एच आर पी रजिस्टर में अंकित गर्भवती महिला जिनका ब्लड कम पाया गया है उनको विशेष निगरानी करने का निर्देश दिया।