अवधनामा संवाददाता
अनिमियता के कारण कोटेदार तिलक राम चौधरी के कोटे की दुकान हुई निरस्त
छः महीने से ग्रामीणों के द्वारा लगातार कोटेदार के खिलाफ किया जा रहा था शिकायत
सीआरओं नीता यादव ने कोटे की दुकान को निरस्त होने के बारे में दी जानकारी
कप्तानगंज बस्ती। बस्ती जिले के विकासखण्ड कप्तानगंज के ग्राम पंचायत पगार में कार्डधारकों ने कोटेदार तिलक राम चौधरी के सरकारी गल्ले की दुकान को निरस्त करने के लिए जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन मुख्य राजस्व अधिकारी नीता यादव ज्ञापन सौंपा ।
आपको बताते चलें कि ग्राम पंचायत पगार के कार्डधारकों ने दिनांक 24-08-2022 को कोटेदार तिलकराम चौधरी दुकान संख्या-20551299 के खिलाफ उप जिलाधिकारी हर्रैया से शिकायत किया था जिसमें कोटेदार पर 05 से 10 किलो राशन घटतौली , गाली गलौज , दुकान पर बार बार दौड़ाना , अंगूठा लगवाने के बाद राशन न देने का आरोप लगाया था । उप जिलाधिकरी हर्रैया ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच कर कोटेदार तिलक राम चौधरी के दुकान के खिलाफ अनिमियता मिलने पर दुकान संख्या -20551299 को दिनांक – 20-10-2022 को निलंबित कर दिया था और ग्राम पंचायत बरहटा के स्वंय सहायता द्वारा कोटे को अटैच कर दिया था । अटैच कोटेदार के दुकान से समस्त ग्राम पंचायत के कार्डधारकों द्वारा राशन प्राप्त किया जा रहा है । स्वयं सहायता समूह के राशन वितरण से ग्राम पंचायत पगार के समस्त कार्ड धारक संतुष्ट थे लेकिन कोटेदार तिलकराम चौधरी के लोगों द्वारा कोटे की दुकान पर गुंडई की गयी । बरहटा कोटेदार रिंकी देवी अपने पति के साथ सायंकाल कोटा वितरण दिनांक -29-01-2023 को कर रही थी उसी समय कोटेदार तिलक राम चौधरी के आदमियों द्वारा दुकान पर आकर सभी कार्ड धारकों से गाली – गलौज एवं अभद्रता करने लगे थे तत्समय समय किसी ने 112 नंबर पुलिस को सूचना दिया था मौके पर 112 नंबर पुलिस ने पहुंचकर दोनो पक्षों को समझा – बुझाकर मामले को शांत कराया था । 112 नंबर पुलिस के जाने के बाद कोटेदार तिलक राम चौधरी के समर्थकों द्वारा रिंकी देवी कोटेदार को गांव में विवरण करने से मना कर दिया था और कहा कि आज के बाद हमारे गांव में कोटा का वितरण नही होगा तुम नही मानोगी तो परिणाम बुरा होगा । फरवरी माह में 10 से 15 तारीख तक राशन लेने के लिए 3 -4 किलोमीटर दूर समस्त ग्रामीणों को जाना पड़ रहा है । ग्रामीणों की समस्या को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने तिलक राम चौधरी के कोटेदार के दुकान को निरस्त कर दिया है । मुख्य राजस्व अधिकारी नीता यादव ने आज कार्डधारकों से ज्ञापन लेते समय कोटेदार तिलक राम चौधरी के दुकान को निरस्त करने के बारे में जानकारी दी ।