सिद्धार्थनगर। जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 ने गुरुवार को लोहिया कला भवन प्रांगण में स्थित बृजभूषण तिवारी जिम वैडमिन्टन हाल एवं पार्क का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डा0 राजा गणपति आर0 द्वारा जिम, वैडमिन्टन हाल, टेनिस हाल को देखा गया। निरीक्षण के दौरान वैडमिन्टन हाल, टेनिस हाल में साफ-सफाई व्यवस्था ठीक नहीं पाया गया जिसपर जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डीआरडीए को नियमित साफ-सफाई व मरम्मत कार्य कराने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी द्वारा इसको संचालित कराने का निर्देश देते हुये कहा कि समिति बनाकर लोगों को जोड़कर खेलने के लिए उपलब्ध करायें। इसके लिए शुल्क निर्धारित किया जाये जो इसके साफ-सफाई व मरम्मत में प्रयोग किया जाये। जिलाधिकारी ने परियोजना निदेशक डीआरडीए को इसकी पत्रावली प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। कहा कि पार्क एवं परिसर की नियमित साफ-सफाई सुनिश्चित करायें।