अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । जिलाधिकारी नितीश कुमार की अध्यक्षता में माह के प्रथम व तृतीय शनिवार को आयोजित होने वाले सम्पूर्ण समाधान दिवस के क्रम में आज तहसील मिल्कीपुर में सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की शिकायतें व समस्याओं को सुना गया। जिलाधिकारी ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत वर्मा के साथ जनसमस्याओं को सुनकर यथासम्भव मौके पर ही कुछ समस्याओं का निराकरण कराया तथा शेष शिकायती प्रार्थना पत्रों को सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को आवश्यकतानुसार सम्बंधित विभाग से समन्वय कर समयबद्व एवं गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश दिये गये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 318 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से 02 प्रकरणों का मौके पर जिलाधिकारी के निर्देशों पर तत्काल निस्तारित कर दी गयी।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान जिलाधिकारी ने प्रार्थी निरंकार चतुर्वेदी के गाटा संख्या 1444 पर विपक्षी द्वारा अवैध अतिक्रमण रोकने के सम्बंध प्रस्तुत किया गया जिस पर जिलाधिकारी ने एसडीएम मिल्कीपुर को प्रकरण में आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इसी तरह सुरेन्द्र तिवारी किनौली नाली प्रकरण, राम सुन्दर निवासी निमड़ी नवीन परती प्रकरण, दिनेश कुमार निवासी अछोरा ग्राम समाज की बंजर भूमि, अलीम खां निवासी इनायतनगर की चकबंदी विभाग से सम्बंधित, कमला देवी पलिया प्रताप शाह की खलिहान भूमि सम्बंधित शिकायती प्रार्थना पत्रो को सुना गया, जिस पर जिलाधिकारी ने सम्बंधित अधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही कर आख्या प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। सम्पूर्ण समाधान दिवस में अधिकांश शिकायतें चकमार्ग, पैमाइश, अतिक्रमण, सार्वजनिक भूमि पर अवैध निर्माण व कब्जा, राजस्व, पुलिस आदि से सम्बंधित प्राप्त हुये, जिस पर जिलाधिकारी ने आवश्यकतानुसार पुलिस व राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर जाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि प्राप्त शिकायतों को पोर्टल पर अपलोड करते हुये समयबद्व एवं गुणवत्ता पूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाय। सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य चिकित्साधिकारी, परियोजना निदेशक डीआरडीए, क्षेत्राधिकारी मिल्कीपुर, उपायुक्त मनरेगा, उपजिलाधिकारी मिल्कीपुर, तहसीलदार मिल्कीपुर आदि सहित सम्बंधित विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Also read