डीएम व एसपी ने कैसरगंज व हुज़ूरपुर क्षेत्र के परीक्षा केन्द्रों का किया भ्रमण

0
151

अवधनामा संवाददाता

बहराइच। बोर्ड परीक्षा की प्रथम पॉली में संचालित हाईस्कूल के गणित विषय की परीक्षा का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा के साथ कैसरगंज व हुज़ूरपुर क्षेत्र स्थित परीक्षा केन्द्रों सरदार पटेल इंटर कालेज, मदनी इंटर कालेज व फूलबक्श इंटर कालेज का औचक निरीक्षण करते हुए विभिन्न व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया तथा परीक्षा केन्द्र व्यवस्थापकों व स्टेटिक मजिस्ट्रेटों से जानकारी प्राप्त करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी डॉ. चन्द्र ने सभी सम्बन्धित को निर्देश दिया कि मा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी व शासन की मंशानुसार पूरी शुचिता के साथ नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अपने उत्तरदायित्वों का कड़ाई के साथ निर्वहन करें। उन्होंने कहा कि नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए जिला प्रशासन की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा परन्तु परीक्षा की शुचिता को प्रभावित करने वालों के विरूद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पुलिस अधीक्षक प्रशान्त वर्मा ने कहा कि पुलिस अधीक्षक ने सुरक्षा के लिए तैनात अधिकारियों को निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए परीक्षा केन्द्रों के आस-पास शान्ति व्यवस्था, सुरक्षा एवं प्रश्नपत्रों की गोपनीयता को बनाये रखने हेतु अपने उत्तरदायित्वों का संजीदगी के साथ निर्वहन करें। श्री वर्मा ने कहा कि शान्तिपूर्ण माहौल में नकलविहीन परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए पुलिस विभाग की ओर से हर संभव सहयोग प्रदान किया जायेगा। डीएम व एसपी ने परीक्षा केन्द्रों के निरीक्षण के दौरान स्ट्रांग रूम तथा निगरानी के लिए बनाए गए कमाण्ड सेन्टर की बाबत भी जानाकरी प्राप्त की। इस अवसर पर उप जिलाधिकारी कैसरगंज महेश कुमार कैथल भी मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here