डीएम व एसपी ने मेला की व्यवस्थाओं को परखा और आवश्यक दिशा निर्देश दिए
उरई (जालौन)।गोहन थाना क्षेत्र के ग्राम सरावन में जिला अधिकारी जालौन राजेश कुमार पाण्डेय और पुलिस अधीक्षक जालौन डॉ० दुर्गेश कुमार ने भूरेश्वर मन्दिर का निरीक्षण किया।मंदिर के चारों ओर घूम कर जायजा लिया।ग्राम प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार नायक उर्फ मनीष नायक को समुचित व्यवस्थाओं के संबंध में आदेशित किया। मंदिर के चारों ओर जो मेला लगा हुआ है,उसमें किसी भी प्रकार की कोई गंदगी ना हो। गलियां साफ-सुथरी रखी जाए।यह ग्राम सभा से करवाना है। अधिकारियों ने राजा दीवान प्रद्युमन सिंह जूदेव के साथ मंदिर के चारों ओर घूम कर व्यवस्थाओं को परखा। जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने राजा प्रद्युमन सिंह जूदेव से मंदिर की खासियतों के बारे में पूछा। जिन्होंने बताया कि महाशिवरात्रि के रात में शिवलिंग एक चावल के बराबर बढ़ता है।जिलाधिकारी राजेश कुमार पांडे ने कहा कि श्रद्धालुओं के लिए व महिलाओं के लिए अलग से रास्ता होना चाहिए। पुरुषों के लिए अलग से रास्ता हो जो लोधेश्वर से कामरतीयआते हैं। कामर लेकर उनको कोई परेशानी ना हो और मंदिर में जाने के लिए उनको अलग से दरवाजे की व्यवस्था होनी चाहिए। क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ राम सिंह को निर्देशित किया कि महाशिवरात्रि के दिन सराबन आने वाले रास्ते बिल्कुल खाली रहेंगे। कोई अवरोध न हो। पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने पुलिस प्रशासन को कहा कि किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ में मौजूद अधिकारी एसडीएम न्यायक माधौगढ़ वीरेंद्र गुप्ता क्षेत्राधिकारी माधौगढ राम सिंह एवं क्षेत्राधिकारी जालौन शैलेंद्र बाजपेई तहसीलदार माधौगढ़ भुवनेश्वर सिंह जालौन पुलिस एवं थाना गोहन थानाध्यक्ष संजय यति और एस आई अमर सिंह यादव एवं दीवान प्रद्युमन सिंह जूदेव राजा साहब कुंवर वीरेंद्र विक्रम सिंह प्रधान प्रतिनिधि कृष्ण कुमार नायक उर्फ मनीष नायक आदि सहित ग्राम वासी मौजूद रहे।
Also read