अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान
हमीरपुर : के कस्बा राठ में 26 जुलाई 2022 को स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की जन्मभूमि जराखर ग्रामसभा में आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत बिजली उत्सव का आयोजन हुआ। इसी क्रम में 28 जुलाई 2022 को कीरतपुर के बैठक धाम में ‘‘आजादी का अमृत महोत्सव’’ ‘‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर@2047 ’’ महोत्सव का शुभारम्भ मुख्य अतिथि जिलाधिकारी डा. चंद्रभूषण व विशिष्ठ अतिथि पुलिस अधीक्षक हमीरपुर शुभम पटेल तथा भारतीय जनता पार्टी के हमीरपुर के जिला अध्यक्ष बृज किशोर कीरतपुर ग्रामसभा के बैठक धाम के परिसर में मां सरस्वती के प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्जवलित कर किया।
इस अवसर पर कार्यक्रम में उपस्थित अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के उपलक्ष्य में आजादी का अमृत महोत्सव के हिस्से के रूप में केंद्रीय ऊर्जा मंत्रालय राज्य सरकार के सहयोग से जुलाई 2022 के अंतिम सप्ताह में राज्य के सभी जिलो में बिजली महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। ‘‘उज्ज्वल भारत-उज्ज्वल भविष्य, पावर@2047 ’’ महोत्सव सप्ताह भर चलने वाला राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम है।
यह महोत्सव केंद्र और राज्य दोनो सरकारों द्वारा विद्युत उत्पादन, प्रेषण, वितरण व अक्षय ऊर्जा के क्षेत्र में किए गए विभिन्न सुधारों और प्रगति का लेखा जोखा तथा देश में ऊर्जा सुरक्षा के लिए भविष्य के पाठ्यक्रम को प्रदर्शित करने का एक मंच है। इस कार्यक्रम में ऑडियो-विजुअल मीडिया, नुक्कड़ नाटक, सांस्कृतिक कार्यक्रमों इन्फोग्राफिक्स प्रदर्शन के द्वारा घरेलू विद्युतीकरण, वन नेशन-वन-ग्रिड, उपभोक्ता अधिकार, नवीकरणीय ऊर्जा के क्षेत्र में प्रगति और लाभ विद्युत उत्पादन क्षमता में वृद्धि आदि विषयों पर लघु फिल्मों की स्क्रीनिंग के माध्यम से संवेदनशील और जागरूक किया गया। इसके अलावा, विजन पावर @2047 के अनुरूप सुधारों को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिभागियों के विचारों का अनुरोध किया गया। यह कार्यक्रम विद्युत ऊर्जा के क्षेत्र में भारत सरकार व प्रदेश सरकारों के संयुक्त प्रयासों से हासिल की गई उपलब्धियों को उजागर करते हुए भारत के आम आदमी की प्रगति उसके जीवन को सुगम व खुशहाल बनाकर भारत को एक सुदृढ व आत्मनिर्भर राष्ट्र बनाने के लिए कृत संकल्पित प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के सपनों को पूरा करने में योगदान दे रही है। उर्जा मंत्रालय से जनपद के नोडल अधिकारी ई0 धर्मपाल मौर्य ने कार्यक्रम में आए मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों का स्वागत करते हुए ऊर्जा के क्षेत्र में केन्द्र एवं प्रदेश सरकार द्वारा चलाये जा रहे सुधार कार्यक्रमों की सराहना करते हुए देश में विद्युत उत्पादन, वितरण एवं उपभोग के सम्बंधित बिन्दुओं पर प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम के दौरान ज्ञानेश जड़ीया द्वारा आजादी के लिए बलिदान देने वाले भारत माता के अमर वीर सपूतों को याद करते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया गया। नुक्कड़ नाटक और लघु फिल्मों के माध्यम से बिजली और उसके सही इस्तेमाल के बारे में बताया गया। कार्यक्रम के समापन करते हुए अधिशाषी अभियंता सुमित व्यास द्वारा उपभोक्ताओं को बिजली के सही उपभोग का तरीका बताया गया।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी, जिला विकास अधिकारी हमीरपुर, सीओ सदर, पवन, विद्युत विभाग के वरिष्ठ अधिकारी तथा आरईसी लिमिटेड ब्रह्मदेव एवं ग्राम प्रधान कीरतपुर, ग्रामवासी कीरतपुर लाभार्थियों के अतिरिक्त गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।
Also read