डीएम व एसपी ने राठ के विभिन्न स्थलों का निरीक्षण किया

0
214

अवधनामा जिला संवाददाता हिफजुर्रहमान

हमीरपुर :आगामी दीपावली त्योहार को मद्देनजर रखते हुए जिलाधिकारी श्री राहुल पांडेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा द्वारा संयुक्त रूप से राठ में आतिशबाजी की दुकानों के लगने वाले स्थल ब्रह्मानंद महाविद्यालय के मैदान व रामलीला मैदान में लगे मेले का निरीक्षण किया। और दुकानदारों को सावधानी बरतने का भी निर्देश दिया।
राठ कस्बे में करीब दस दुकानदारों ने आतिशबाजी की दुकानें लगाने के लिए उपजिलाधिकारी राठ के कार्यालय में आवेदन किया है। कोई घटना दुर्घटना न हो और आगामी दीपावली का त्योहार शांति पूर्ण तरीके से सम्पन्न हो जिसको लेकर आज जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने स्वामी ब्रह्मानंद महाविद्यालय का निरीक्षण किया और दुकानदारों सहित अधिकारियों को अग्निशमन यंत्र सहित तमाम मुस्तैद इन्तजाम करने के निर्देश दिये। इसके बाद जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने रामलीला मैदान में लगे मेले का भी निरीक्षण किया और शान्ति व्यवस्था बनाये रखने की आमजनमानस से अपील की। इस दौरान उपजिलाधिकारी राठ विपिन शिवहरे, सीओ पीके सिंह व इंस्पेक्टर राठ विनोद मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here