पूर्व राष्ट्रपति के भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत कार्यक्रम स्थल का डीएम व एसपी ने किया निरीक्षण

0
192

अवधनामा संवाददाता

हमीरपुर। 02 दिसंबर 2023 को भारत के माननीय पूर्व राष्ट्रपति जी के जनपद आगमन के संभावित कार्यक्रम के दृष्टिगत जिलाधिकारी राहुल पाण्डेय व पुलिस अधीक्षक डॉ दीक्षा शर्मा ने निवादा स्थित कार्यक्रम स्थल का भ्रमण कर वहाँ पर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया।
इस दौरान जिलाधिकारी ने माननीय पूर्व राष्ट्रपति जी की आगमन पर सुरक्षा व्यवस्था के साथ-साथ मैदान में वैरीकेटिंग व्यवस्था, वीआईपी एवं आम जनमानस के प्रवेश एवं निकासी व्यवस्था के बारे में जानकारी कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
कार्यक्रम स्थल के पश्चात जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने थाना बिंवार में बैठक कर सुरक्षा व्यवस्था में लगाए गए मजिस्ट्रेट एवं पुलिस विभाग के अधिकारियों को कल के कार्यक्रम के संबंध में विस्तार पूर्वक ब्रीफ किया।
इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार मिश्रा ,एडीएम नमामि गंगे राजेश कुमार यादव ,एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्र नाथ यादव ,समस्त एसडीएम /मजिस्ट्रेट ,सीओ, विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी तथा अन्य संबंधित मौजूद रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here