अवधनामा संवाददाता
देवरिया (Devariya) जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र ने आज मेडिकल कॉलेज के निर्माण एव व्यवस्थाओं से जुड़े कार्यों को लेकर प्राचार्य कक्ष में जुड़े अधिकारियों के साथ बैठक किए और आवश्यक निर्देश दिए।साथ ही उनके द्वारा ग्राउंड एवं प्रथम फ्लोर के एक एक कक्षों का भी निरीक्षण कर व्यवस्थाओं की जानकारी की गई। जिलाधिकारी ने कार्यदायी संस्था सहित संबंधित ठेकेदारो को जहां कहीं कोई कमी हो उसे शीघ्रता के साथ पूर्ण किए जाने का निर्देश दिया। लैब से लेकर सेंट्रल लाइब्रेरी, लेक्चर कक्ष, डिमाटेंशन कक्ष सहित अन्य कक्षों का निरीक्षण किया और कहा कि जो भी आवश्यक व्यवस्था हो उसका प्रबंधन अनिवार्य रूप से कर लिया जाए। उन्होंने विद्युत के पॉइंट, पानी की पाइप लाइन, फर्नीचर आदि की उपलब्धता एव जो कमियां हो उसे तत्कालिक रूप में सुनिश्चित किए जाने को कहा। बैठक में प्राचार्य एएम वर्मा, सीएमओ डा आलोक पांडेय, एडीएम प्रशासन कुंवर पंकज, डा एच के मिश्र, क्षेत्राधिकारी श्रीयस त्रिपाठी, डा प्रकाश श्रीवास्तव, कार्यदायी संस्था राजकीय निर्माण निगम के अवर अभियंता, प्रशांत कुमार सहित अन्य जुड़े अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे
Also read