डीएम व एसपी ने न्यायालय परिसर की परखी सुरक्षा व्यवस्था

0
338

अवधनामा संवाददाता

लखीमपुर खीरी- डीएम महेंद्र बहादुर सिंह व एसपी गणेश प्रसाद साहा ने जिला एवं सत्र न्यायालय परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का आकस्मिक निरीक्षण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए।डीएम, एसपी ने पुलिस पिकेट ड्यूटी व आने-जाने वाले गेट पर बने सुरक्षा व्यवस्था जांच केंद्र की हकीकत देखी। डीएम-एसपी ने हवालात, कचहरी गेट, कक्षों आदि का निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। न्यायालय सुरक्षा में लगे पुलिसकर्मियों को सुरक्षा संबंधी जरूरी टिप्स दिए। साथ ही सभी की ब्रीफिंग करते हुए कहा कि कोई भी अपराधी अथवा आसमाजिक तत्व शस्त्र या कोई अन्य आपत्तिजनक सामग्री लेकर न्यायालय परिसर में प्रवेश न कर सके। इसके लिए संदिग्ध व्यक्तियों की प्रवेश के समय ही सघन चेकिंग की जाए। कोर्ट लॉकअप के आसपास से मुलाकातियों को दूर रखें। साथ ही सतर्क दृष्टि रखते हुए कड़ी सुरक्षा के निर्देश दिए। सुरक्षाकर्मियों ने संदिग्ध दिखे लोगों की तलाशी ली। उनके आने की वजह आदि पूछीं।डीएम ने ड्यूटी में तैनात पुलिस इंस्पेक्टर व आरक्षियों को निर्देशित किया कि सुरक्षा को लेकर सतर्कता बरतें। किसी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए। परिसर में बिना जांच के किसी को प्रवेश न दी जाए। ताकि अपराधी व अराजक तत्व के लोगों द्वारा किसी प्रकार की व्यवस्था में व्यवधान न उत्पन्न किया जा सके।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here