डीएम व एसपी ने जिला जेल में महिला बन्दियों में वितरित किया हाइजिन किट

0
8003

 

DM and SP distributed hygiene kit to women prisoners in district jail

अवधनामा संवाददाता

स्वच्छता एवं स्वास्थ्य के प्रति उन्हे किया जागरुक 
 देवरिया (Devariya) जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक डा श्रीपति मिश्र द्वारा जिला कारागार में रेड क्रास सोसायटी के तत्वाधान में महिला बैरक के बन्दियों में हाइजिन किट का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होने उनसे स्वास्थ्य, खान-पान आदि की जानकारी किए, वहीं उनके साथ रह रहे बच्चों को चाकलेट प्रदान किए।    जिलाधिकारी ने कहा कि इंडियन रेड क्रास सोसाइटी के सहयोग से महिला बन्दियों में  हाइजिन किट का वितरण किया गया। इस किट में स्वच्छता, सौन्दर्य प्रसाधन से जुडी विभिन्न  तरह की सामग्रियां उन्हे उपलब्ध करायी गयी, यह सामग्री उन्हे स्वच्छता एवं अच्छे स्वास्थ्य के लिए उपयोगी रहेगी।  उन्होने कहा कि रेड क्रास सोसाइटी के तत्वाधान में महिला बन्दियों में स्वच्छता, स्वास्थ्य को लेकर अच्छी आदतें विकसित हो इसके लिए यह हाइजिन किट वितरित  की गयी। उन्होने महिला बन्दियों से अपने स्वास्थ्य, स्वच्छता के प्रति जागरुक रहने पर बल दिया। पुलिस अधीक्षक श्री मिश्र ने कहा कि महिला बन्दी स्वस्थ एवं स्वच्छता को अपनाएं, इसके लिए यह सामग्री दी गयी। रेड क्रास सोसायटी के अखिलेन्द्र शाही ने बताया कि हाइजिन किट का वितरण सबसे पहले लखिमपुर खीरी जनपद में की गयी तथा प्रदेश की 3 जनपद लखिमपुर सहित सीतापुर व देवरिया इसके लिए चयनित किया गया है। रेड क्रास की मंशा है कि महिलाओं में स्वच्छता के प्रति जागरुकता रहे व इसके लिए उन्हे संसाधनो की कमी न हो, इस उद्देश्य से हाइजिन किट उन्हे प्रदान किया जा रहा है।  इस दौरान प्रभारी जेल अधीक्षक राजकुमार, डिप्टी जेलर बंदना त्रिपाठी द्वय एवं अन्य जेल प्रशासन से जुडे अधिकारी, कर्मी एवं रेड क्रास के वालंटियर आदि उपस्थित रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here