हाई अलर्ट के बाद डीएम व एसपी ने किया फ्लैग मार्च

0
162

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा प्रदेश में जारी हाई अलर्ट के दृष्टिगत जनपद में कानुन एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कस्बा फाजिलनगर थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया गया तथा जनपद में “ड्रोन कैमरे” से की जा रही सतत निगरानी। प्रदेश में जारी हाई अलर्ट के दृष्टिगत चुस्त-दुरुस्त कानून एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से समस्त थाना/चौकी प्रभारियों मय पुलिस बल द्वारा किया जा रहा फ्लैग मार्च/ पैदल गश्त। पैदल गस्त के दौरान आमजन व व्यापारियों से संवाद कर कराया जा रहा सुरक्षा का एहसास

जिलाधिकारी कुशीनगर रमेश रंजन व पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल द्वारा प्रदेश में जारी हाई अलर्ट के दृष्टिगत जनपद में कानुन एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से कस्बा फाजिलनगर थाना पटहेरवा क्षेत्रान्तर्गत पुलिस व प्रशासन की संयुक्त टीम द्वारा भारी पुलिस बल के साथ पैदल गश्त/फ्लैग मार्च किया गया। इसके अतिरिक्त जनपद में चाक-चौबन्द सुरक्षा एवं शांति व्यवस्था तथा बालिका/महिला सुरक्षा के दृष्टिगत जनपद के अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारी/प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष/चौकी प्रभारी मय पुलिस बल के साथ सतर्क दृष्टि बनाए रखते हुए फ्लैग मार्च/ पैदल गश्त किया जा रहा है। पैदल गश्त के दौरान प्रमुख मार्गो, चौराहों, बाजारों व भीड़-भाड़ वाले स्थानों आदि पर संदिग्ध व्यक्ति, वस्तु व वाहनों की गहनता से चेकिंग की गई। पैदल गस्त के दौरान आम जन को आश्वस्त कराया जा रहा है कि जनपद कुशीनगर पुलिस शांति, सौहार्द एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए कटिबद्ध है। जनपद में लगातार “ड्रोन कैमरे” से की जा रही सतत निगरानी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here