डीएम व एसपी नें अर्धसैनिक बलों के साथ मौदहा में किया फ्लैग मार्च.

0
310

 

अवधनामा संवाददाता हिफजुर्रहमान 

मौदहा हमीरपुर। आगामी निकाय चुनावों को देखते हुए पुलिस और अर्धसैनिक बलों ने संयुक्त रूप से बुण्देलखण्ड के सबसे संवेदनशील कस्बे में फ्लैग मार्च कर लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक, क्षेत्राधिकारी और नायब तहसीलदार सहित आर.ए.एफ.के अधिकारी मौजूद रहे।बाद में फ्लैग मार्च में जिलाधिकारी चंद्र भूषण त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल भी शामिल हुए।
आगामी नगरपालिका चुनावों को देखते हुए बुण्देलखण्ड के सबसे संवेदनशील कस्बे मौदहा की मुख्य सडकों पर अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार के नेतृत्व में आर.ए.एफ.और कोतवाली पुलिस ने दंगा नियंत्रण वाहनों के साथ फ्लैग मार्च किया।

पुलिस ने कोतवाली से उपरौस, मलीकुंआ, रहमानिया कालेज, नरहय्या,देवी चौराहा और नेशनल चौराहा होते हुए कोतवाली ,मराठीपुरा, बडी देवी मंदिर, गांधी इण्टर कालेज से होकर बैंक आफ बडौदा, पुराने बस स्टैंड से होकर बडे चौराहे तक फ्लैग मार्च किया।इस दौरान दो आर.ए.एफ.की एक प्लाटून सहित सैकड़ों जवान कोतवाली पुलिस के मौजूद रहे।जबकि अपर पुलिस अधीक्षक अनूप कुमार, क्षेत्राधिकारी घनश्याम सिंह,एसडीएम सुरेंद्र कुमार और नायब तहसीलदार दिवाकर मिश्रा के साथ अन्य आलाधिकारी भी मौजूद रहे।जो लगातार लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिला रहे थे।बडे चौराहे पर फ्लैग मार्च में जिलाधिकारी चंद्र भूषण त्रिपाठी और पुलिस अधीक्षक शुभम पटेल भी रूट मार्च का हिस्सा बन गए।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here