प्रशिक्षण का डीएम और सीडीओ ने किया निरीक्षण

0
81

अवधनामा संवाददाता

पीठासीन अधिकारी व प्रथम चुनाव अधिकारी का प्रशिक्षण

कुशीनगर। जिलाधिकारी रमेश रंजन व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी ने मंगलवार पडरौना स्थित उदित नारायण इंटर कॉलेज में पीठासीन अधिकारी व प्रथम मतदान अधिकारी के चल रहे प्रशिक्षण का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण दौरान प्रशिक्षण कक्ष में जिलाधिकारी ने प्रशिक्षणार्थियों से प्रशिक्षण संबंधित सवाल जवाब किए। उन्होंने पीठासीन अधिकारी, प्रथम मतदान अधिकारी व द्वितीय मतदान अधिकारियो से उनके कार्य व दायित्व,
बारे में जानकारी लेते हुए स्याही, टेंडर वोट, चैलेंज आदि के बारे में पूछा। प्रशिक्षणार्थियों से पूछा। प्रशिक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने शांतिपूर्ण व निष्पक्ष तरीके से मतदान संपन्न कराने का निर्देश देते हुए बताया कि सभी प्रशिक्षणार्थियों को अपने अपने कार्य और दायित्व के बारे में जानना जरूरी है। मतदान केंद्र पर अपनाए जाने वाले ऐहतियातो का भी निर्देश जिलाधिकारी ने उपस्थित प्रशिक्षणार्थियों को दिया। उन्होंने बैलेट पेपर, कितने तरीके का मतपत्र, मतपत्र का रंग, मतदान शुरू और समाप्त होने के वक्त अनाउंसमेंट, पीठासीन डायरी, इत्यादि के बारे मे पूछताछ करते हुए सतर्कता बरतने का निर्देश दिया। इस अवसर पर परियोजना निदेशक जगदीश त्रिपाठी, उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार, बेसिक शिक्षा अधिकारी राम जियावन मौर्य, डीडीओ कल्पना मिश्रा, जिला विद्यालय निरीक्षक रविंद्र सिंह आदि मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here