डीएम और सीडीओ ने बांसी नदी के सफाई में किया श्रमदान

0
209

अवधनामा संवाददाता

नदी की सफाई अभियान से जुडने के लिए डीएम ने किया अपील

कुशीनगर। उस समय सबकी आखें खुली की खुली रह गयी जब जिलाधिकारी रमेश रंजन अपने सरकारी मशीनरी के साथ पौराणिक बांसी नदी पहुचकर जलाशय में उतरकर नदी की सफाई करने लगे। इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी भी गंदगी व जलकुंभी की परवाह न करते हुए नदी में उतर गयी। नदी की सफाई करते देखकर साथी हाथ बढाना के तर्ज पर एसडीएम व अन्य अधिकारी हाथ बटाने मे जुट गये। डीएम व सीडीओ की कार्यो का जनपद मे चहुंओर सराहना की जा रही है।

चैत नवरात्र के पहले दिन बुधवार को जिलाधिकारी रमेश रंजन व मुख्य विकास अधिकारी गुंजन द्विवेदी अपने मातहतों के साथ विशुनपुरा विकास खण्ड क्षेत्र के पौराणिक बांसी नदी का निरीक्षण करने पहुंचे। इस दौरान जिलाधिकारी रमेश रंजन सीडीओ गुंजन द्विवेदी नदी मे गंदगी व जलकुंभी देख तुरंत पानी से भरा नदी मे उतर गये और जलकुंभी को साफ करने लगे। यह देख वहा मौजूद लोग आश्चर्य होकर देखने लगे। तभी जिलाधिकारी के साथ मौके पर मौजूद उपायुक्त मनरेगा राकेश कुमार, एसडीएम महात्मा सिंह, डीपीआरओ अभय सिंह सहित अन्य अधिकारी भी नदी मे सफाई अभियान को आगे बढाते हुए नदी मे कूद पडे। डीएम व सीडीओ को नदी मे श्रमदान करते देख गांव के लोग भी इस अभियान से जुडकर घंटो नदी की सफाई कर श्रमदान किया। इसके बाद जिलाधिकारी ने बासी नदी पौराणिक महत्व पर प्रकाश डालते हुए सफाई, जीर्णोद्धार व सौंदर्यीकरण के निर्देश भी दिए। उन्होंने लोगो को नदी की सफाई के श्रमदान के लिए प्रोत्साहित करते हुए कहा कि नदी की सफाई का प्रयास किया जा रहा है, जिससे नदी वापस अपने सामान्य प्रवाह में आ सके। मीडिया से बात करते जिलाधिकारी ने कहा कि नदी की सफाई अभियान से ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोडने के उद्देश्य से लोगो को प्रोत्साहित किया जाना चाहिए। इसकी सफाई से सबको फायदा है। उन्होंने नदी शिव मंदिर मे स्थित गुफा का निरीक्षण भी किया। इस दरम्यान अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड महेश कुमार, अधिशासी अभियंता सिंचाई, खण्ड विकास अधिकारी, समेत अन्य अधिकारीगणों की उपस्थिति रहे।

जीर्णोद्धार से बाँसी नदी में दिखाई देंगे जलीय जीव कछुआ

अवधनामा संवाददाता

खड्डा, कुशीनगर। बाँसी नदी नाले की जीर्णोद्धार से पक्षियों एंव जलीय जीवजंतुओं से नदी गुलजार होगा। जिलाधिकारी के नेतृत्व में श्रमदान के माध्यम से बाँसी नदी नाले की सफाई से क्षेत्र के लोगो मे काफी खुसी है। क्षेत्र के पूर्व प्रधान मनोज चौरसिया, समाजसेवी संजय यादव, कन्हैया यादव, क्षेत्र पंचायत सदस्य इकबाल अहमद, गंगासागर आदि लोगो ने खुशियां व्यक्त करते बताया है कि जहां नदी में जल भरा हुआ है। उसमें जलीय जीवजंतुओं को देखने को मिलता है। सारस के अलावा अनेक पक्षियों का कलरव देखने को मिलता है। नदी के जीर्णोद्धार होने से यह स्थल और काफी रमणीय होगा। इसी दौरान जिले से पहुँचे अधिकारियों ने अपने हाथों में जलीयजन्तु कछुए को उस नदी में छोड़ कर खुसी व्यक्त की है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here