अवधनामा संवाददाता
आजमगढ़। जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज ने प्रातः पहाड़पुर तिराहा, पांडेय बाजार, बागेश्वर नगर, कोलबाजबहादुर आदि स्थानों का निरीक्षण कियास उन्होंने कहा कि बारिश के समय जलजमाव की स्थिति उत्पन्न ना हो, इसलिए जल्द से जल्द सभी नालों की सफाई कराना सुनिश्चित करें । उन्होंने संबंधित अधिकारी को निर्देश दिए कि समय से पूर्व नाली से अतिक्रमण को हटाकर नाली की सफाई एवं शहर के संपूर्ण पंप हाउस को ठीक करा दिए जाय। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही ना करें।