बोर्ड परीक्षा दौरान डीजे बजाने पर डीजे किए जाएंगे सीज

0
19
सौहार्द पूर्ण वातावरण में मनाए आगामी त्यौहार 
महोबा  । हाईस्कूल इण्टरमीडिएट बोर्ड की परीक्षाएं 24 फरवरी से प्रारम्भ हो रही हैं साथ ही महत्वपूर्ण पर्व होली व शिवरात्रि दोनों का आयोजन है लेकिन परीक्षा के दौरान तेज डीजे बजाते हुए व्यवधान उत्पन्न किया तो डीजे संचालकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही होगी, और डीजे सीज किए जाएंगे। चरखारी में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में उक्त हिदायत एसडीएम चरखारी डॉण् प्रदीप कुमार ने दिए।
होली, शिवरात्रि, रमजान पर्व के पूर्व चरखारी थाना में आयोजित पीस कमेटी की अध्यक्षता करते हुए एसडीएम चरखारी डॉण् प्रदीप कुमार ने डीजे संचालकों को सख्त हिदायत दी कि इस बार परीक्षाओं को देखते हुए डीजे की ध्वनि पर कड़ी नजर प्रशासन की होगी और पर्व के दौरान तेज डीजे बजाए जाने पर पर्व के बाद भी उनके विरूद्ध कार्यवाही होगी तथा डीजे वाहन सीज कर दिए जाएंगे। बैठक में उन्होंने डीजे संचालकों को नोटिस जारी किए जाने के निर्देश प्रभारी निरीक्षक प्रवीण कुमार सिंह को दिए। इसके अलावा कस्बावि ग्रमीण क्षेत्र मे होली दहन पर विवाद आदि पर चर्चा की जहां किसी प्रकार का कोई विवाद न होने की जानकारी सदस्यों द्वारा दी गयी। पर्वों के दौरान सफाई बिजली व्यवस्था को दुरूस्त रखने की मांग रखी गयी। जल निगम व गैस पाईप लाईन कम्पनियेां द्वारा क्षतिग्रस्त की गयी सड़कों को प्रमुख रूप से रखा गया जिस पर एसडीएम चरखारी ने सोमवार को ही सभी कार्यदायी संस्थाओं को बैठक बुलाने की बात कही तथा कहा कि पहले जिन वार्डों में कार्य पूर्ण हो चुका है उनको दुरूस्त कराया जाएगा इसके बाद नया काम आगे बढेंगा।
चरखारी सर्किल क्षेत्र गंगा जमुनी तहजीब के लिए जाना जाता है पुरानी परंपरा के अनुसार शिवरात्रि एवं होली के त्यौहार एवं मुस्लिम धर्म के रमजान एवं ईद जैसे महत्वपर्ण् पर्व आ रहे हैं और सभी सभी त्योहारों में शांति और सौहार्द पूर्ण वातावरण के साथ मनाएं। उक्त उद्गार थाना चरखारी एवं खरेला में आयोजित शांति समिति की बैठक को संबोधित करते हुए क्षेत्राधकारी कुलपहाड़ हर्षिता गंगवार थाना खरेला में आयोजित पीस कमेटी की बैठक में सीओ हर्षिता गंगवार ने ऐचाना व खरेला में शिवरात्रि के अवसर पर निकलने वाली शिव बरात का रूट चार्ट देखते हुए मुख्य सड़क में बारात निकलते समय किसी भी प्रकार का अवरोध उत्पन्न न हो इसके लिए नगर पंचायत खरेला को निर्देश किए कि मार्गों को दुरूस्त करे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here