लाउडस्पीकर की आवाज कम कराने को लेकर डीजे ऑपरेटर को पीटा

0
69

अवधनामा संवाददाता

कोठी बाराबंकी। बाराबंकी के कोठी थाना क्षेत्र में लाउडस्पीकर की आवाज घटाने को लेकर डीजे ऑपरेटर को लोहे की रॉड से जमकर पीटा है. जिससे डीजे ऑपरेटर लहूलुहान हो गया है .प्राप्त जानकारी के अनुसार कोठी थाना क्षेत्र के उस्मानपुर गांव के रहने वाले प्रदीप कुमार पुत्र रूपन गौतम आयु करीब 25 वर्ष अपने परिवार का जीवन यापन करने के लिए डीजे बजाने के लिए जाया करते थे .इसी क्रम में इब्राहिमाबाद में नवरात्रि में डीजे बजाने के लिए गए थे प्रदीप का आरोप है कि डीजे बजा रहे थे कि रामदेव मुंशीलाल लाउड स्पीकर की आवाज कम करने को कहा प्रदीप ने कहा कि आवाज कम करने के लिए कार्यक्रम संचालक से परमिशन कराओ इतने पर आग बबूला हो गए प्रदीप को लोहे की रॉड सरिया से जमकर पीटा जिससे बाया हाथ टूट गया . वही हाथ पैर शरीर सिर में भी गंभीर चोटे आई हैं. जिसके बाद पीड़ित ने कोठी थाने में लिखित शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की है. पुलिस ने शिकायत पत्र लेते हुए मुकदमा दर्ज करने के लिए संबंधित को निर्देशित कर दिया था. खबर लिखे जाने तक मुकदमा पंजीकृत नहीं हुआ है मेडिकल की तैयारी हो रही थी।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here