Tuesday, May 13, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaमहंगाई को लेकर दिव्यांग सपा नेता ने किया अनोखा प्रदर्शन

महंगाई को लेकर दिव्यांग सपा नेता ने किया अनोखा प्रदर्शन

Divyang SP leader did a unique performance regarding inflation

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या( Ayodhya)। देश में लगातार बढ़ रही महंगाई को लेकर दिव्यांग सपा नेता पंडित समरजीत ने किया अनोखा प्रदर्शन। दिव्यांग सपा नेता ने जनपद के भरतकुंड क्षेत्र के निषाद बस्ती में जाकर लोगों को समाजवादी सरसों का तेल उपलब्ध कराकर सपा द्वारा की गई घोषणाओं को बताया तथा बेरोजगारी में महंगाई से लूट चुकी जनता के बीच सरसों का तेल वितरण करके दे रहे हैं जनता को राहत पंडित समरजीत ने कहा कि भाजपा सरकार में देश की जनता भूख, भय व भ्रष्टाचार से त्रस्त है, और यही उसके पतन का भी कारण बनेगा। देश के प्रधानमंत्री तथा मुख्यमंत्री को क्या पता है कि गांव में कैसे चलता है परिवार एक कमाता है 10 को खिलाता है तब चलता है घर परिवार बेतहाशा पेट्रोल डीजल खाद्य पदार्थ तथा सब्जिय और सरसों के तेल आदि ने मूल्य वृद्धि करके  गरीबों की कमर तोड़ने का काम कर रही है भाजपा सरकार उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार लोगों की मूलभूत सुविधाओं को सुव्यवस्थित करने की बजाय केवल नाली, सरोवर व उपवन का ही विकास कर रही है दिव्यांग सपा नेता ने दावा किया है। दिव्यांग सपा नेता के कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश की जनता समाजवादी पार्टी के पक्ष में अपना समर्थन देकर अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएगी।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular