जमीन पर सोता है दिव्यांग, नही पड़ती है किसी जिम्मेदार की नजर

0
131

अवधनामा संवाददाता

कुशीनगर। कड़कड़ाती सर्दी ने दस्तक दे दी है, पहाड़ी इलाको में हो रही बर्फबारी से शीत लहर मैदानी इलाकों में भी कहर बरपा रही है। ऐसे में प्रदेश सरकार ने निर्देश दिया है की सभी जगह बेघर लोगो के लिए रात गुजारने के लिये रैन बसेरा बनाया जाय लेकिन नगर पंचायत तमकुहीराज में सरकार के आदेश का असर नही दिख रहा है। गरीब व वेघर लोग खुले आसमान रात गुजार रहे है।

तीन दिनों से सर्दी लगातार बढ़ रही है रैन बसेरा नही होने से लोग इधर उधर भटकने पर मजबूर है। बेघर लोग जो शरीर से ठीक है कही भी रात गुजार ले रहे हैं लेकिन सबसे बड़ी समस्या हाइवे चौराहे के ओवरब्रिज के नीचे जमीन पर सो रहा है एक दिव्यांग का है। करीब तीन माह से जमीन पर सो रहा दिव्यांग दुकानदारों से मांग कर खाना तो खा लेता है लेकिन रात्रि गुजारना उसकी लिए बड़ी दुश्वारी है। उपजिलाधिकारी आवास से मात्र 100 मीटर पर दिव्यांग ठिठुर रहा है लेकिन जिम्मेदार आंख बंद करके आ जा रहे है लेकिन किसी का ध्यान इस मजबूर पर नही जा रहा है। अधिकारियों को इस गरीब पर दया आये या ना आये लेकिन एक महिला को दया आया तो कुछ पुवाल उसके डाल दी। गुरुवार को नगर पंचायत तमकुहीराज के हरिहर पुर में एसडीएम ने गरीबो में कम्बल का बितरण किया लेकिन उनका भी ध्यान उस गरीब पर नही आया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here