भू माफियाओं के विरोध में धरने पर बैठा दिव्यांग कल्याण समिति

0
81

 

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। दबंगों एवं भू-माफियाओं द्वारा दिव्यांग के जमीन को कब्जा किया जा रहा है जिसके विरोध में दिव्यांग सेवा समिति के बैनर तले मेहता पार्क में धरना प्रदर्शन दिया गया। धरना प्रदर्शन में 2 दिव्यांगों ने कफन ओढ़ कर लेट गए शासन प्रशासन विरोधी जमकर नारेबाजी की ।दिव्यांग कल्याण समिति ने दिव्यांग कल्याण अधिकारी को चेतावनी दी यदि हम लोग के साथ न्याय नहीं हुआ तो हम वृहद आंदोलन करने के लिए बाद जिसकी पूरी जिंदगी शासन-प्रशासन की। हमारे संस्था के दिव्यांग जीतू पुत्र झगरु राग ग्रा. हैदराबाद उर्फ छतवाश के आराजी नं. 52 और रकब 200330 है० जमीन पर ग्राम के धन्माकिया एवं दबंग सुबेदार, मान्जेद डा०स्व स्वरूप राम द्वारा उक्त जमीन को कब्जा किया गया है विस बाबत हम संगठन द्वारा उपजिलाधिकारी महोदय सदर आजमगढ़ व तहसीलदार महोदय सदर को कई बार इसके सम्बन्ध में अवगत कराया गारा लगभग एक वर्ष हो गया लेकिन आज तक हल्का लेखपाल, कानगोह, तहसीलदार और उपजिलाधिकारी महोदार सदर आनमगढ़ द्वारा दिव्यांग का कोई सुनवाई नही हुई विवस होणार दिव्यांग कल्याण समिति बहुवर्ष आजमगढ़ द्वारा लगभग २०० दिवा के साथ 07 को अम्बेटकर पार्क आजमगढ़ में धरना प्रदर्शन करने का निर्णय लिया गया है। जबतक दिव्यां जीतू को न्यारा नहीं मिल जाता तबतक दिव्यांगों द्वारा धरना प्रदर्शन जारी रहेगा जिसके बाबत श्रीमान को अवगत कराया रहा है।
इस अवसर पर शिव प्रसाद सुनील सिंह एडवोकेट राजेश कुमार सिंह सहित आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here