Monday, March 3, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshLalitpurदिव्य श्रीरामकथा का भव्यता से हुआ आगाज

दिव्य श्रीरामकथा का भव्यता से हुआ आगाज

 
मंगल कलश यात्रा के साथ स्मृति महामहोत्सव का शुभारंभ
ललितपुर। श्रीतुवन मंदिर परिसर में सिद्धपीठ के पूर्व महामण्डलेश्वर साकेतवासी श्री बालकृष्णदास महाराज की स्मृति महामहोत्सव का भव्य आयोजन शुक्रवार से शुरू हो गया है। पूज्य जगदगुरू द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्रदास देवाचार्य महाराज ने तालाबपुरा स्थित श्रीलक्ष्मी नृसिंह मंदिर परिसर में पत्रकारों को संबोधित किया, तदोपरान्त अपराह्न मंगल कलश यात्रा निकाली गयी। यात्रा के साथ ही दिव्य श्री रामकथा का शुभारंभ हो गया।
पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुये पूज्य जगदगुरू द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्रदास देवाचार्य महाराज ने कहा कि बुन्देलखण्ड क्षेत्र की जनता भावनात्मक रूप से काफी धार्मिक है। कहा कि ललितपुर जनपद सौभाग्यशाली है कि यहां करीब एक महीने पहले ही श्रीरामकथा के राष्ट्रीय संत पूज्य मुरारी बापू के श्रीमुख से नौ दिनों तक अनवरत रूप से श्रीरामकथा का रसपान लोगों को कराया गया। तदोपरान्त अब श्री तुवन मंदिर परिसर में दिव्य श्रीरामकथा का आयोजन किया गया है। उन्होंने बुन्देलखण्ड के ललितपुर क्षेत्र को साधुवाद देते हुये कहा कि यहां धर्म का कभी हृास नहीं हो सकता है। यहां धार्मिक और आस्थावान लोगों का निवास है। कहा कि शिक्षित, सभ्य समाज ललितपुर में निवासरत है। उन्होंने पत्रकारों से आह्वान किया कि वह धर्म को बढ़ावा दें।
इधर श्रीलक्ष्मीनृसिंह के महंत श्रीगंगादास महाराज ने बताया कि इस सप्त दिवसीय महामहोत्सव का मंगल शुभारंभ हो गया है। बताया कि 17 जून से 23 जून तक नित्य दोपहर 3.30 बजे से पूज्य जगदगुरू द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्रदास देवाचार्य महाराज की अमृतमयी वाणी में दिव्य श्रीरामकथा श्री तुवन मंदिर प्रांगण में जारी रहेगी। रामकथा में सुप्रसिद्ध भागवताचार्य डा. श्यामसुन्दर पाराशर एवं भागवताचार्य श्री अनिरूद्धाचार्य जी महाराज का मंगल आगमन होगा। इसके अलावा सप्तदिवसीय अखण्ड हरि नाम संकीर्तन, पूज्य संतों द्वारा भक्तमाल मूल पाठ गायन एवं रासलीला के कार्यक्रम श्री लक्ष्मीनृसिंह मंदिर तालाबपुरा में सम्पन्न होगें। कथा के मनोरथी पं.निखिल तिवारी, पं.प्रदीप चौबे, संजय ड्योढिय़ा, पं.राजेन्द्र बाजपेयी, नरेश शेखावत आदि ने सभी श्रद्धालुओं से महोत्सव में भाग लेने का अनुरोध किया है।
फोटो-पी1
कैप्सन- पूज्य जगदगुरू द्वाराचार्य मलूक पीठाधीश्वर स्वामी राजेन्द्रदास देवाचार्य महाराज
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular