अवधनामा संवाददाता
अयोध्या। संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा व हेल्प सेफ्टी एंड केयर फाउंडेशन द्वारा आयोजित भव्य और दिव्य रामलीला कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुरूआत आर्य संत वरूण दास ने दीप प्रज्ज्वलित कर राम लीला का शुभारंभ किया। हेल्प सेफ्टी एंड केयर फाउंडेशन के अध्यक्ष वेद व्यास पाण्डेय जी ने बताया यह कार्यक्रम संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार के सहयोग से करवाया जा रहा है। और संस्था हमेशा उत्कृष्ट कार्य करती रहती है। इसके लिए रामलीला पिछली बार भी रामलीला का सहयोग संस्था को मिला था। संस्था ने भव्य और दिव्या रामलीला करवाया था उसको देखते हुए संस्कृति मंत्रालय ने इस साल भी कार्यक्रम करवाने के लिए फंड जारी किया है। और हम लोग यहां पर एक अच्छी से अच्छी रामलीला दिखाने का प्रयास करेंगे लोगों को जोड़ने का प्रयास करेंगे पूरे अयोध्या में इसका प्रचार प्रसार किया जा रहा है। और लोगों को इनवाइट करके भी बुलाया जा रहा है। कार्यक्रम का स्थान अवध बस स्टैंड के परिषद में स्थित जिओ स्पार्क श्री राम ऑडिटोरियम में आयोजित किया जा रहा हैं। कार्यक्रम का शुभारंभ नक्षत्र ने राम के भजनों से कि किया। और इस कार्यक्रम में विकास जी संस्था के अध्यक्ष वेदव्यास पांडे जी कोषाध्यक्ष पूजा पांडे जी और अंजलि तिवारी संस्था के सचिव व सपना और अन्य गणमान्य लोगों मौजूद रहे। सभी ने बेहतरीन रामलीला का आनंद लेते हुए और खूब सारी तालिया के साथ सराहना की और अध्यक्ष जी ने मौजूद लोगों का धन्यवाद किया। इस मौके पर जिओ स्पार्क के डायरेक्टर तुषार गोयल, एलोजोन के प्रभारी प्रदीप सिंह, जल पुलिस के प्रभारी रूबे प्रताप मौर्य, जल पुलिस के आरक्षी नित्यानंद यादव व आदि लोक उपस्थित रहें।