अवधनामा संवाददाता
जांच में 28 स्कूली वाहन मिले अनफिट
सहारनपुर। परिवहन विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता के अन्तर्गत चलाये जा रहे अभियान के तहत आज स्कूली वाहनों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान 342 वाहन मानक के अनुरूप पाई गई तथा 26 वाहन मानक के अनुरूप नही पाई गई। जिनको तीन दिन के भीतर स्कूली वाहनों को मानक के अनुरूप भौतिक निरीक्षण कराये जाने के निर्देश दिये गये।
सड़क सुरक्षा माह के अंतर्गत परिवहन विभाग द्वारा आज स्कूली वाहनों की फिटनेस की जांच की गयी। दिल्ली रोड स्थित स्कूलों, अम्बाला रोड स्थित स्कूलों, बेहट रोड स्थित स्कूलों तथा सम्भागीय परिवहन कार्यालय भी वाहनों की जांच की गई। निरीक्षण के दौरान 342 वाहन मानक के अनुरूप पाई गई तथा 26 वाहन मानक के अनुरूप नही पाई गई, जिनमें मुख्य रूप से छात्रों की सीटों पर सीट बेल्ट नहीं थीं। हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट नही पाई गयी। साइड मिरर नही लगे पाये गये। आकस्मिक दरवाजा फिक्स पाया गया। इसी तरह कुछ वाहनों में फस्ट एड बॉक्स नहीं था। अग्निशमन यंत्र भी मौजूद नहीं पाया गया। उपरोक्त वाहनों के संचालकों को निर्देशित किया गया कि तीन दिन के भीतर स्कूली वाहनों को मानक के अनुरूप कराकर सम्भागीय परिवहन कार्यालय सहारनपुर पर भौतिक निरीक्षण करायें। इसके अलावा ट्रांसपोर्ट नगर सहारनपुर पर ट्रांसपोर्टरों द्वारा वाहन चालकों का एक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया तथा यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई, जिसमें चालकों को यातायात नियमों के बारे में विस्तार पूर्वक बताया गया। कार्यवाही में देवमणि भारतीय, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) सहारनपुर, राधेश्याम, सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), आरपी मिश्रा, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन), महेन्द्र बाबू गुप्ता, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन), खेमानन्द पाण्डेय, यात्री व मालकर अधिकारी, अमित सैनी सम्भागीय निरीक्षक (प्राविधिक) तथा यातायात निरीक्षक सुधीर कुमार शामिल रहे।