Tuesday, March 18, 2025
spot_img
HomeMarqueeमंडलायुक्त की अध्यक्षता में आबकारी, विधि एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा...

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में आबकारी, विधि एवं कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

Divisional review meeting of Excise, Law and Law and Order was held under the chairmanship of Divisional Commissioner.

अवधनामा संवाददाता

प्रभावी प्रॉसीक्यूशन एवं प्रवर्तन के कार्य ना होने से मंडलायुक्त ने जताई नाराजगी।

प्रयागराज (Prayagraj) : मंडलायुक्त संजय गोयल की अध्यक्षता में आबकारी एवं विधि और कानून व्यवस्था की मंडलीय समीक्षा बैठक आज गांधी सभागार में संपन्न हुई जिसमें आपराधिक बैकग्राउंड वाले व्यक्तियों के परिजनों को भी आबकारी लाइसेंस ना मिले यह सुनिश्चित कराने हेतु विशेष सर्विलांस टीम गठित करने के निर्देश दिए गए। इस टीम में पुलिस एवं आबकारी विभाग के अधिकारियों के साथ राजस्व अधिकारियों को भी जोड़ने के निर्देश दिए गए हैं।
विगत बैठकों में मंडलायुक्त द्वारा निर्देशित किया गया था की अपराधिक बैकग्राउंड वाले व्यक्तियों एवं उनके परिजनों के बैंक खातों की डिटेल्स निकलवा कर पुलिस एवं आबकारी विभाग द्वारा बैकग्राउंड की जांच की जाए जिससे फाइनैंशल ट्रेल ट्रेस करने में सहायता मिलेगी। इस विशेष टीम का कार्य मंडल के सभी जनपदों से संदिग्ध व्यक्तियों, जिनको आबकारी लाइसेंस मिल चुका है, का चिन्हीकरण कर उनके बैंक खातों, ऋण चुकाने की क्षमता (सॉल्वेंसी) एवं इनकम टैक्स रिटर्न के आधार पर उनकी आर्थिक स्थिति का विश्लेषण करना होगा। अनियमितता पाए जाने पर संबंधित के खिलाफ आबकारी एवं आईपीसी धाराओं के तहत कार्यवाही की जाएगी तथा उनका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा।
मंडलायुक्त ने जनपद स्तर पर विधि एवं कानून व्यवस्था की समीक्षा करते हुए प्रवर्तन के कार्यों में धीमी गति पाने पर उसमें और सुधार लाने के भी निर्देश दिए हैं।
बैठक में पुलिस महानिरीक्षक  के पी सिंह, पुलिस उपमहानिरीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी, जिलाधिकारी, प्रतापगढ़,  नितिन बंसल, जिलाधिकारी, प्रयागराज,  संजय खत्री, पुलिस अधीक्षक, नगर,  दिनेश कुमार सिंह समेत अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular