Thursday, September 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeमंडलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक

मंडलायुक्त की अध्यक्षता में विकास कार्यों की मंडलीय समीक्षा बैठक

मण्डलायुक्त शशि भूषण लाल सुशील की अध्यक्षता में आयुक्त सभागार में मण्डलीय विकास कार्यो की गहन समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक में गोंडा की डीएम नेहा शर्मा, बहराइच की डीएम मोनिका रानी, श्रावस्ती के डीएम अजय कुमार द्विवेदी एवं बलरामपुर के डीएम पवन अग्रवाल मौजूद रहे। मण्डलायुक्त ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि प्रत्येक योजना का लाभ अन्तिम पंक्ति के व्यक्ति तक पहुॅचे, इसके लिए विकास कार्यो का समयबद्ध, पारदर्शी और गुणवत्तापूर्ण क्रियान्वयन अतिआवश्यक है।

उन्होने संबंधित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि किसी प्रकार की लापरवाही, विलम्ब या उदासीनता स्वीकार नही होंगा। बैठक के दौरान उन्होंने सभी विभागों की बारी-बारी से समीक्षा की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।मंडलायुक्त ने स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की समीक्षा के दौरान कहा कि रोगी कल्याण के लिए विभाग द्वारा कई लाभपरक योजनाएं संचालित की जाती है जिसकी नियमित समीक्षा की जाए। उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिर में तैनात चिकित्सकों व अन्य की उपस्थिति सी0एच0ओ0 एप के माध्यम से तथा दवाईयों के डिमाण्ड भी आनलाइन ऐप के माध्यम से हों तथा सभी सरकारी चिकित्सालयों की साफ सफाई व शौचालयों की साफ सफाई नियमित बेहतर ढंग से हों।

श्रम विभाग की योजनाओं की समीक्षा के दौरान उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा श्रमिक बन्धुओं हेतु विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं संचालित की जाती है। इन योजनाओं का व्यापक प्रचार प्रसार कर श्रमिक बन्धुओं को इन कल्याणकारी योजनाओ से जोड़ा जाए। मण्डलायुक्त ने दिव्यांग सशक्तिकरण विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि दिव्यांगजन पेंशन में फैमिली आईडी से संबंधित लम्बित प्रकरणों के निस्तारण के लिए मुख्य विकास अधिकारी प्राथमिकता पर कार्य करें। उन्होंने हर घर जल योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि योजना के अन्तर्गत ग्रामीण क्षेत्र में पाइप लाइन डालने के लिए सड़कों को खोदा गया है उनके रेस्टोरेशन का कार्य पूर्ण गुणवत्ता के साथ हों। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के कार्यो की समीक्षा की तथा कार्यो को गुणवत्ता के अनुसार निर्धारित समयावधि में पूर्ण करने के निर्देश दिये।

मंडलायुक्त द्वारा समीक्षा बैठक में कृषि विभाग, पंडित दीनदयाल स्ट्रीट लाइट योजना, विद्युत आपूर्ति ग्रामों का ऊर्जीकरण, कृषि रक्षा रसायन, जल निगम, सेतुओं का निर्माण, प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण/शहरी), प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, राष्ट्रीय ग्रामीण पेयजल, नई सड़कों का निर्माण, राज्यमार्गों का अनुरक्षण, महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारण्टी योजना, सौभाग्य योजना आदि विभागों की योजनाओं का गहन समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होंने विभागवार समीक्षा करते हुए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया कि अपने-अपने विभाग की योजनाओं/कार्यों तथा जन कल्याणकारी कार्यक्रमों को पात्र व्यक्तियों तक प्रत्येक दशा में पहुंचाया जाये।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular