मंडल रेल प्रबंधक ने रागौल रेलवे स्टेशन का किया औचक निरीक्षण।

0
167

कमियां देख स्टेशन प्रबंधक पर भड़के डी आर ऐम।

अवधानामा संवाददाता

मौदहा-हमीरपुर। कानपुर बांदा के बिच रागौल रेलवे स्टेशन सब से अधिक सवारियों के आवागमन वाला स्टेशन है लेकिन यहॉं के स्टाफ द्वारा रेलवे की उपलब्ध सुविधाओं को यात्रियों को नही दिया जाता है जगह जगह गन्दगी तथा पीनें के पानी के प्वाइंट्स की कई टोपियां टूटी होनें के कारण हर समय पानी बर्बाद होता रहता है अचानक  निरीक्षण करने पहुंचे मंडल रेल प्रबंधक दो देख स्टाफ के सकते में पड़ गया। डी आर ऐम ने स्टेशन में चल रहे निर्माण कार्य, पेयजल सहित अन्य व्यवस्थाओं को देख स्टेशन प्रबंधन को जमकर फटकार लगाई  तथा जल्द कमियों को दुरस्त करने का आदेश दिया, इसके बाद वह अन्य गंतव्य को रवाना हो गए।
बताते चलें कि मौदहा स्थित रागौल रेलवे स्टेशन में आज डी आर एम दीपक कुमार सिन्हा ने औचक निरीक्षण किया, जिसमें उन्होंने निर्माण कार्य सहित अन्य व्यवस्थाओं का जायजा लिया। जिसपर पेयजल व्यवस्था को देख , गंदगी मिलने पर स्टेशन प्रबंधन को जमकर फटकार लगाते हुए व्यवस्थाएं दुरस्त करने को कहा है, इसके साथ ही अचानक डी आर एम के पहुंचने पर स्टेशन स्टॉफ में अफरा तफरी का माहौल हो गया। खास बात यह है कि जब कभी उच्चाधिकारियों का निरीक्षण पूर्व सूचना के अनुसार होता है तो स्टेशन को खूब सजा दिया जाता ताकि कमियों में पर्दा डाला जा सके और अधिकारियों जाते ही शौचालय में ताला डाल दिया जाता है, साथ ही यात्रियों को अन्य मूलभूत सुविधाओं से वंचित कर दिया जाता है।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here