मंडलीय निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा मेला का आयोजन

0
120

अवधनामा संवाददाता

आजमगढ़। शासन के निर्देश के क्रम में सोमवार को भंवरनाथ मंदिर परिसर में अरोग्य मेला (मंडलीय निःशुल्क होमियोपैथिक चिकित्सा मेला) का आयोजन किया गया। इस दौरान चिकित्सकों द्वारा 600 से अधिक मरीजों की जांच और उनका उपचार किया गया। इस दौरान होमियोपैथी को गांव के अंतिम छोर तक पहुंचाने के संकल्प को दोहराया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि बीजेपी प्रदेश कार्यसमिति सदस्य राधेश्याम सिंह गुड्डू, विशिष्ट अतिथि पूर्व निदेशक पीसीएफ ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू व केंद्रीय होमियोपैथी के पूर्व सदस्य एवं नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ होमियोपैथी कोलकता के गवर्निंग बॉडी मेेंबर डा. भक्तवत्सल ने दीप प्रज्ज्वलित कर व डा. हैनिमन की प्रतिमा पर माल्यापर्ण कर किया। वहीं बीजेपी सांसद दिनेश लाल यादव निरहुआ ने आरोग्य मेले का अवलोकन किया। उन्होंनें चिकित्सकों के प्रयास की सराहना की। सांसद ने कहा कि सरकार की मंशा है कि हर व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाएं पहुुंचे। इसी के तहत आरोग्य मेले का आयोजन किया जा रहा है।
राधेश्याम सिंह गुड्डू ने कहा कि कोविड काल में होेमियोपैथिक चिकित्सकों की भूमिका काफी सराहनीय रही। चिकित्सकों ने कोविड के प्रसार को रोकने और उपचार में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। ज्ञानेंद्र सिंह ज्ञानू ने कहा कि होमियोपैथी की अपनी विशिष्ट पहचान है। यह सस्ती और सुलभ चिकित्सा पद्धति है, जो कम खर्च में असाध्य रोगों का उपचार करती है। ख्यातिलब्ध चिकित्सक एवं समाजसेवी डा. भक्तवत्सल ने कहा कि यह आरोग्य मेला माननीय मुख्यमंत्री के निर्दश पर आयोजित किया जा रहा है। आरोग्य मेला ग्रामीण अंचलों में असहाय और कमजोर तबके के लोगों को निरोग करने में अपनी बड़ी भूमिका निभाएगा। उन्होंने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में तमाम ऐसे होमियोपैथिक अस्पताल हैं जो जर्जर भवन में संचालित हो रहे है। इन अस्पतालों के नए भवन बनवाए जाएं या फिर उन्हें दूसरे भवन में शिफ्ट किया जाए। उन्होंने चिकित्सकों से अपील की कि स्वास्थ्य सेवाओं को गांव के अंतिम छोर तक पहुंचाएं। ताकि स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना साकार हो सके। कारण कि बिना होमियोपैथी के स्वस्थ्य भारत की परिकल्पना संभव नहीं है। संचालन डा. प्रमोद गुप्ता ने किया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक होमियोपैथी आजमगढ़ मंडल डा. अलका दुआ ने सभी का आभार जताया। इस दौरान जिला होमियोपैथी चिकित्साधिकारी आजमगढ़ डा. नवीन चंद श्रीवास्तव, मऊ डा. अशोक कुमार सिंह, बलिया डा. सुरेश गौड़, चिकिसाधिकारी डा. अनिल कुमार यादव, डा. प्रभात कुमार, डा. राजीव आनन्द, डा. आदर्श, डा. ब्रजेश गुप्ता फार्मासिस्ट रामअवध, ज्योति राय, विकास मौर्य, डा. रणधीर सिंह, डा. देवेश दुबे, भाजपा जिला मंत्री आनन्द सिंह आदि मौजूद थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here