मंडलायुक्त प्रयागराज ने किया मेजा ऊर्जा निगम मे “ बालिका सशक्तिकरण अभियान” का उदघाटन

0
177

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :   मंडलायुक्त प्रयागराज  संजय गोयल द्वारा मेजा ऊर्जा निगम (एमयूएनपीएल) में एक महीने तक चलने वाली बालिका सशक्तिकरण अभियान(GEM) कार्यशाला का उदघाटन किया गया। कार्यक्रम के दौरान मेजा ऊर्जा निगम के परियोजना प्रभावित गांवों के सरकारी स्कूलों की 40 बालिकाएँ  को कंपनी के परिसर में व्यापक प्रशिक्षण दिया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान शामिल किए जाने वाले मॉड्यूल में योग और आत्मरक्षा, बुनियादी गणित, विज्ञान, अंग्रेजी और हिंदी, स्वच्छता और स्वच्छता, खेल, पेंटिंग आदि शामिल हैं।

इस अवसर पर बोलते हुए,  गोयल ने एनटीपीसी मेजा को बालिकाओं के सर्वांगीण विकास की दिशा में लक्षित नेक पहल के लिए बधाई दी। उन्होंने कहा कि यह योजना राज्य और केंद्र सरकार द्वारा लड़कियों और महिलाओं के कल्याण के लिए शुरू किए गए विभिन्न विकास कार्यक्रमों की भावना का प्रतीक है।
मेजा ऊर्जा निगम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी  अनिल कुमार ने आश्वासन दिया कि कंपनी समाज के वंचित वर्गों की स्थिति में सुधार के लिए कार्य करती रहेगी ।
विदित हो कि बालिका सशक्तिकरण अभियान कार्यक्रम एनटीपीसी द्वारा अपनी परियोजनाओं और स्टेशनों मे आयोजित एक वार्षिक कार्यक्रम है। उदघाटन समारोह में  अनुराधा शर्मा, अध्यक्ष (अपराजिता महिला समाज),  पीयूष कुमार, महाप्रबंधक (ओ एंड एम),  पी.के. साबत, जीएम (सी एंड एम),  संजय शुक्ला, जीएम (एमई),  अखिल पटनायक, एजीएम (एचआर)एवं मेजा ऊर्जा के अन्य वरिष्ठ अधिकारी, साथ ही भाग लेने वाले बच्चों के माता-पिता, ग्राम प्रतिनिधि और मीडिया के सदस्य आदि उपस्थित रहे.

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here