मण्डलायुक्त ने किया तितली पार्क परिसर में तुलसी वन का रोपण

0
139

 

अवधनामा संवाददाता

सहारनपुर। मण्डलायुक्त लोकेश एम0 द्वारा औद्यानिक प्रयोग एवं प्रशिक्षण केन्द्र (कम्पनीबाग) के तितली पार्क परिसर में वृक्षारोपण कार्यक्रम के अन्तर्गत तुलसी वन का रोपण किया गया, जिसमें रामा तुलसी व श्यामा तुलसी के कुल 221 पौधों का रोपण किया गया।
लोकेश एम0 द्वारा बताया गया कि वर्तमान में लोगांे का औषधीय पौधों के प्रति रूझान बढ़ रहा है। तुलसी भी एक महत्वपूर्ण औषधीय व पूजनीय पौधा है। कोविड-19 के दौरान इम्युनिटी बढाने में औषधीय पौधों का काफी योगदान रहा है। परिसर में भ्रमण करने वाले नागरिकों मंे औषधीय पौधों के प्रति जागरूकता पैदा करने के लिए इस तरह का पौधों का रोपण उपयोगी है। उन्होने कम्पनीबाग परिसर में अन्य औषधीय पौधों का भी रोपण किये जाने का निर्देश दिया गया। मण्डलायुक्त द्वारा उद्यान परिसर में स्थित तितली पार्क व उद्यान परिसर का भ्रमण किया गया। भ्रमण के दौरान उन्होने कम्पनीबाग के पुराने इतिहास व स्थापना के बारे में जानकारी करने के साथ-साथ भ्रमण करने वाले नागरिकों की संख्या की भी जानकारी प्राप्त की। कम्पनी बाग परिसर मंे तुलसी वन रोपण कार्यक्रम के दौरान प्रभारी संयुक्त निदेशक सुरेश कुमार, फ्रूट पैथोलोजिस्ट डा0 इरशाद अहमद सिद्दीकी, सहायक कीट विशेषज्ञ अशोक कुमार, जिला उद्यान अधिकारी अरूण कुमार व वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक रवि प्रकाश सैनी उपस्थित रहे।

 

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here