Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeUttar PradeshAyodhyaमंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक

मंडलायुक्त एमपी अग्रवाल ने मण्डलीय उद्योग बंधु की बैठक

Divisional Commissioner MP Aggarwal held a meeting of the Divisional Industries Brothers

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या(Ayodhya) । मण्डलायुक्त  एमपी अग्रवाल की अध्यक्षता में मण्डलीय उद्योग बंधु बैठक का आयोजन आयुक्त सभागार में किया गया। जिसमें मण्डलायुक्त ने गत बैठक में लिये गये निर्णयों की अनुपालन की समीक्षा करते हुये अद्यतन स्थिति का जायजा लिया व लम्बित कार्यो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये। उन्होंने प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, एक जनपद एक उत्पाद, वित्त पोषण योजना तथा अवस्थापना एवं औद्योगिक विकास जैसे मुख्य बिन्दुओं पर समीक्षा करते हुये कहा कि शासन द्वारा प्राप्त लक्ष्यों को समयबद्व पूर्ण किया जाय एवं गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाय। बैठक एवं मे0 प्रगति इण्डिस्ट्री के पैमाइस के आधार पर निाानदेही/सीमांकन का कार्य पूर्ण कराया गया। इकाई के पास बरसात के पानी के निकासी हेतु उपायुक्त मनरेगा एवं उपायुक्त को निर्देशित किया गया। मुकेश गुप्ता स्वामी विनायक अगरबत्ती उद्योग हरिपुर जलालाबाद के भूमि की धारा 80 की कार्यवाही पूर्ण करायी गयी। प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना एवं ओडीओपी योजना जुलाई 2021 तक 50 प्रतिशत ऋण आवेदन पत्र बैंकों को प्रेषित, 40 प्रतिशत ऋण स्वीकृति एवं 30 प्रतिशत ऋण वितरण कराने के निर्देश मण्डल के उपायुक्त उद्योगों एवं अग्रणी बैंक प्रबन्धकों को दिये गये तथा आगामी माहों में निर्धारित समय सीमा के अनुसार ऋण स्वीकृति/वितरण कराने के निर्देश दिये गये।आयुक्त श्री अग्रवाल ने बैठक में उपस्थित उद्योगपतियों की सब्सिडी, जीएसटी रिफण्ड एवं भुगतान सम्बंधित समस्याओं को गम्भीरता से सुनते हुये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि सभी औपचारिकताओं को शीघ्र पूर्ण करते हुये कार्य को समय पर पूर्ण किया जाय तथा भुगतान सम्बंधित प्रकरणों पर भी प्राथमिकता पर कार्यवाही की जाय। उन्होंने सभी उद्योगपतियों को आश्वासन दिया कि औद्योगिक क्षेत्र में आ रही सभी समस्याओं का निराकरण प्रशासन स्तर पर प्राथमिकता पर किया जायेगा। जिससे औद्योगिक विकास में किसी भी प्रकार की रूकावट न आयें। सूक्ष्म एवं लघु इकाईयों के अपने उत्पाद को दूसरे को बेचने पर यदि भुगतान नही होता है तो बकाये भुगतान संबंधी समस्याओं के निराकरण हेतु मण्डल स्तर पर गठित फैसिलिटेसन काउंन्सिल की बैठक हुई जिसमें अवगत कराया गया कि औद्योगिक इकाईयां अपने बकाये भुगतान को प्राप्त करने के लिए स्लेब वार फीस का भुगतान करते हुये अपना आवेदन पत्र पूर्ण विवरण के साथ संयुक्त आयुक्त उद्योग अयोध्या मण्डल अयोध्या कार्यालय में कर सकती है, जिनके आवेदन पत्र को उक्त काउन्सिल की बैठक में प्रस्तुत कर दोनों पक्षों को आमंत्रित करते हुये समझौते के आधार पर कराये भुगतान का निस्तारण कराया जायेगा।
बैठक में अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व  गोरेलाल शुक्ला, उपायुक्त श्रम  अनुराग मिश्र, मण्डल के जनपदों के उपायुक्त उद्योग/अग्रणी बैंक प्रबन्धक  एसबी सिंह, मण्डलीय अध्यक्ष आईआईए  सुरेन्द्र प्रताप सिंह, संयुक्त आयुक्त उद्योग एच0पी0 सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी एवं उद्योगपति मौजूद रहे।
RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular