आज जनपद के गोहांड विकासखंड के चिल्ली ग्राम पंचायत में आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल बालकृष्ण त्रिपाठी की अध्यक्षता में ग्राम चौपाल का आयोजन किया गया। चौपाल में उनके साथ जिलाधिकारी घनश्याम मीना भी मौजूद रहे।
ग्राम चौपाल के इस कार्यक्रम में मंडलायुक्त महोदय ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उन सभी शिकायतो को एक सप्ताह के अंदर निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर चौपाल की शिकायतों का निस्तारण न होने पर संबंधित अधिकारियों/ कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
जीरो पॉवर्टी कार्यक्रम में लापरवाही/ शिथिलता पर मंडलायुक्त ने ग्राम सचिव चिल्ली को प्रतिकूल प्रविष्टि देने व वेतन रोकने के निर्देश दिए। आयुष्मान भारत योजना तथा स्वास्थ्य संबंधी अन्य कार्यक्रमो में शिथिलता पर उन्होंने एमओआईसी गोहांड का स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिए।
इन दौरान मंडलायुक्त ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की विभिन्न योजनाओं को धरातल पर प्रभावी ढंग से क्रियान्वित किया जाए इसमें किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। कहा कि प्रधानमंत्री सूर्यघर मुक्त बिजली योजना के अंतर्गत गांव में कैंप लगाकर लोगों को योजना का लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया जाए तथा योजना में अधिक से अधिक पंजीयन कराया जाए। जल जीवन मिशन के अंतर्गत गांव में प्रत्येक घर तक नियमित रूप से तथा प्रतिदिन पेयजल सप्लाई की जाए। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि से शत प्रतिशत पात्र लोगों को आच्छादित किया जाए। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत कृषकों को उचित मुआवजा दिलाया जाए। गांव के संपर्क मार्गों को दुरुस्त किया जाए । गांव में जल संरक्षण पर विशेष ध्यान दिया जाए इसके लिए खेत तालाब योजना को अच्छे ढंग से क्रियान्वित किया जाए।उन्होंने ग्रामीणों को जल संरक्षण के लिए जागरुक करते हुए कहा कि जल का उतना ही उपयोग किया जाए जितना उसकी आवश्यकता है अनावश्यक जल का दुरुपयोग किसी भी दशा में ना किया जाए। बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा दिए जाने वाले पोषाहार के गुणवत्ता की जांच की जाए । 70 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों का अभियान चलाकर आयुष्मान कार्ड बनवाया जाए । उन्होंने कहा कि जनपद में विभिन्न माध्यमों से प्राप्त होने वाली शिकायतों का मौके पर जाकर शिकायतकर्ता की मौजूदगी में गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण किया जाए।
इस मौके पर मंडलायुक्त व जिलाधिकारी ने पंचायत भवन का निरीक्षण कर वहां लगे सीसीटीवी कैमरे आदि की व्यवस्था देखी। उन्होंने गांव आयुष्मान भारत के अंतर्गत बने आरोग्य केंद्र का अवलोकन किया तथा गांव भ्रमण कर वहां बने अमृत सरोवर का अवलोकन किया। उन्होंने बारात घर व सरकारी राशन की दुकान का भी निरीक्षण किया।
इस मौके पर उन्होंने नहर एवं गांव के संपर्क रोड का मौके पर जाकर स्थलीय निरीक्षण कर संबंधित को जरूरी निर्देश दिए।
इस मौके पर सीडीओ चंद्रशेखर शुक्ला, प्रभागीय वनाधिकारी, एडीएम वित्त एवं राजस्व विजय शंकर, एडीएम न्यायिक डॉ नागेंद्रनाथ यादव, एडीएम नमामि गंगे सुरेश कुमार तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी ,कर्मचारी व ग्रामीण मौजूद रहे।
Also read