अवधनामा संवाददाता
सहारनपुर। स्मार्ट सिटी चेयरमैन व मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम में स्मार्ट सिटी के तहत चल रही परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य में प्रगति न होने पर कार्यदायी संस्था के अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी। मंडलायुक्त ने देहरादून रोड स्थित राकेश केमिकल तिराहा और बाबा लालदास रोड स्थित फुलवारी आश्रम का भी निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सीईओ ग़ज़ल भारद्वाज के अतिरिक्त स्मार्ट सिटी के व कार्यदायी संस्थाओं के अनेक अधिकारी भी शामिल रहे।
स्मार्ट सिटी चेयरमैन व मंडलायुक्त डॉ.लोकेश एम, स्मार्ट सिटी की सीईओ ग़ज़ल भारद्वाज व अन्य अधिकारियों के साथ डॉ.भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम पहुंचे और स्मार्ट सिटी के तहत चल रही विभिन्न परियोजनाओं का निरीक्षण किया। उन्होंने गत एक माह में बैडमिंटन कोर्ट निर्माण कार्य में प्रगति न होने पर कार्यदायी संस्था उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अधिकारियों को जमकर फटकार लगायी और श्रमिकों की संख्या बढ़ाते हुए कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए। उन्होंने यूपीपीसीएल द्वारा बनाये जा रहे जूड़ो हॉल तथा बहुउद्देशीय सभागार के निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया और यूपीपीसीएल को भी कार्य को और गति के साथ करने को कहा। उन्होंने सभागार के ऊपर जाने के लिए एक जीना बनाने के भी निर्देश दिए।
डॉ. लोकेश एम ने देहरादून रोड स्थित राकेश केमिकल तिराहे का भी निरीक्षण किया और वहां विकसित किये जा रहे पार्क के डिजाइन को यातायात की दृष्टि नये स्वरुप में बनवाने के निर्देश नगरायुक्त को दिए। स्मार्ट सिटी चेयरमैन अधिकारियों के साथ बाबा लालदास बाड़ा रोड स्थित फुलवारी आश्रम व बाबालाल दास घाट पर भी पहुंचे और अधिकारियों के साथ उन दोनों स्थानों के विकास की संभावनाओं पर चर्चा की। निरीक्षण के दौरान नगरायुक्त ग़ज़ल भारद्वाज के अलावा स्मार्ट सिटी डीजीएम दिनेश सिंघल, अधीक्षण अभियंता अमरेन्द्र गौतम, यूपीपीसीएल के परियोजना प्रबंधक विकास त्यागी व उत्तर प्रदेश राज्य निर्माण सहकारी संघ के अधिकारी शामिल रहे।