Tuesday, March 4, 2025
spot_img
HomeMarqueeमण्डलायुक्त ने अरैल में निर्माणाधीन पक्के घाट का किया निरीक्षण, दिए...

मण्डलायुक्त ने अरैल में निर्माणाधीन पक्के घाट का किया निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा – निर्देश

 

 

अवधनामा संवाददाता

प्रयागराज :  मण्डलायुक्त  संजय गोयल एवं जिलाधिकारी  संजय कुमार खत्री बुधवार को अरैल में बन रहे पक्के घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के समय सिंचाई विभाग के अधीक्षण अभियंता ने बताया कि अरैल घाट पर कुल 300 मीटर पक्का घाट बनाये जाने का प्रस्ताव स्वीकृत हुआ था, जिसमें से अभी 100 मीटर पक्के घाट का निर्माण कराया गया है तथा 200 मीटर और पक्के घाट को बनाया जाना है। मण्डलायुक्त ने कहा कि 200 मीटर और बनने वाले पक्के घाट के बारे में टेक्निकल टीम से रिपोर्ट ले लिया जाए। उन्होंने घाट की उपयोगिता तथा मेला अवधि में घाट तक पानी की उपलब्धता के बारे में भी जानकारी लेते हुए इस सम्बंध में सिंचाई विभाग, मेला प्राधिकरण एवं प्रयागराज विकास प्राधिकरण के द्वारा रिपोर्ट प्रस्तुत करने के लिए कहा है। मण्डलायुक्त ने कहा कि महाकुम्भ-2025 एवं प्रतिवर्ष लगने वाले माघ मेले के दृष्टिगत घाट को और अधिक विकसित किया जाना चाहिए। उन्होंने वहां पर पार्किंग स्थल के नीचे फूड स्टाल स्थापित किए जाने एवं पर्यटन को बढ़ावा दिए जाने के लिए वोटिंग का प्रस्ताव बनाये जाने के लिए कहा है। इस अवसर पर पीडीए उपाध्यक्ष/मेलाधिकारी श्री अरविंद चौहान, उपजिलाधिकारी मेला संत कुमार, उपजिलाधिकारी करछना तथा सिंचाई विभाग के अभियंतागण उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img
- Advertisment -spot_img

Most Popular