मंडलायुक्त ने राठ विकासखंड के बसेला गांव का किया निरीक्षण

0
141

अवधनामा संवाददाता

बसेला के मनरेगा पार्क का भी किया निरीक्षण, पार्क की भव्यता देखकर की प्रशंसा।
गत विधानसभा चुनाव में सराहनीय कार्य करने पर मंडलायुक्त ने ग्राउंड लेवल कर्मचारियों को किया सम्मानित। 
हिफजुर्रहमान अवधनामा जिला संवाददाता 
हमीरपुर-राठ। जनपद में अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम एवं रात्रि चौपाल कार्यक्रम के क्रम में आज राठ विकास खण्ड के बसेला गांव में चित्रकूट धाम मंडल बांदा के आयुक्त श्री दिनेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में विकास पर चर्चा के अंतर्गत गोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
     इस मौके पर आयुक्त चित्रकूट धाम मंडल श्री दिनेश कुमार सिंह ने बसेला में ग्राम पंचायत / मनरेगा द्वारा बनवाए गए खेल मैदान का निरीक्षण किया। खेल मैदान में बच्चों/ युवाओं के लिए अच्छी व्यवस्था होने पर ग्राम प्रधान की उन्होंने प्रशंसा की। खेल मैदान में ही आयुक्त ,जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक सहित अन्य अधिकारियों ने वृक्षारोपण कर पर्यावरण संरक्षण एवं संवर्धन का संदेश दिया। जनपदीय ,तहसील स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय अधिकारियों/ कर्मचारियों के साथ साथ ग्राम स्तरीय कर्मचारियों यथा लेखपाल सचिव शिक्षक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, आशा बहुओ आदि के द्वारा गत विधानसभा निर्वाचन के दौरान बूथों  को मॉडल की भांति सजाने तथा  मतदान मतदाता जागरूकता कार्यक्रम में अच्छा कार्य करने पर मंडलायुक्त ने उन्हें सम्मानित किया। तत्पश्चात ग्रामीण स्तरीय कर्मचारियों के साथ गोष्ठी/ बैठक कर विकास के विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा की गई तथा संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए ।
   इस दौरान गोष्ठी में मंडलायुक्त श्री दिनेश कुमार सिंह ने  ग्रामीणों की समस्याओं के ग्राउंड लेवल पर निस्तारण के संबंध में प्रत्येक कर्मचारियों को पैदल गांव घूम कर ग्रामीणों की समस्याओं को सुनकर उनके निस्तारण के निर्देश दिए। जिससे ग्रामीणों को अधिकारियों के चक्कर न काटने पड़े। उन्होंने कहा कि लेखपाल  अपने गांव के पंचायत सचिवालय में बैठ कर जनता के बीच रहे। प्रधान भी अपनी कुर्सी पर बैठें जिससे ग्रामीणों को एक ही स्थान पर सभी सुविधाएं प्राप्त कर सके, उनको यहां वहां भटकना न पड़े। मंडलायुक्त ने कहा कि जराखर गांव के ग्राम प्रधान ने मेरे सपने साकार किये। जो हमारी सोच थी। वह ग्राम प्रधान ने किया है। इसी प्रकार के कार्य सभी प्रधान सचिव कार्य करें।
  ज्ञात हो कि अपने दो दिवसीय भ्रमण कार्यक्रम के पहले दिन कल जराखर गांव में मंडलायुक्त ने  जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व जनपद के अन्य उच्चाधिकारियों के साथ भ्रमण कर वहां के बेहतर विकास पर  प्रशंसा की तथा ग्राम प्रधान को सम्मानित किया।  जराखर गांव में उन्होंने पंचायत सचिवालय का निरीक्षण किया तथा पंचायत सचिवालय की भव्यता को सराहा ।तत्पश्चात उन्होंने गांव की अनेक गलियों में भ्रमण कर लोगों से उनकी समस्याओं के बारे में पूछताछ की छोटी-मोटी समस्याओं को उसी समय निस्तारण कराया। इस गांव के  सभी गलियों में सीसीटीवी कैमरे ,सीसी रोड, उच्च स्तरीय जल निकासी व्यवस्था ,प्रधानमंत्री आवास ,विद्युत , पाइप से पेयजल ,शिक्षा आदि की अच्छी व्यवस्था पर  पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने गांव के 55 स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों से संबंधित इतिहास को पत्थर पर  लेखन कराने के निर्देश दिए । तथा  कहा कि गांव के तालाब का सुंदरीकरण कर वहां मॉर्निंग वॉक हेतु सुंदरीकरण कराया जाए  वहां  पाथवे ,स्ट्रीट लाइट, बेंच लगवाने ,वृक्षारोपण कराया  जाए । गांव में घर घर कूड़ा एकत्र करने हेतु ग्राम पंचायत का स्वयं का चार पहिया वाहन होने पर उन्होंने अत्यंत प्रसन्नता व्यक्त की।  इसके पश्चात उन्होंने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा मौके पर ही समस्याओं को निस्तारित कराया। इसके अलावा मंडलायुक्त, जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारियों ने गांव में ही रात्रि विश्राम किया।
    इस दौरान जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण , पुलिस अधीक्षक श्री कमलेश कुमार दीक्षित, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रमेश चंद्र तिवारी, अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे राजेश कुमार यादव, सीडीओ विकास मिश्रा, डीएफओ यूसी राय , एसडीएम व सीओ राठ सहित जिले व तहसील स्तर के अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।
Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here