अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । रामनगरी अयोध्या में दो दिवसीय निशानेबाजी प्रतियोगिता का आयोजन भवदीय शूटिंग रेंज अयोध्या में किया गया जिसमें प्रदेश के 500 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया, जैसे नोएडा, गाजियाबाद ,लखनऊ, प्रयागराज, सुल्तानपुर ,बस्ती , मेरठ आदि जिले के निशानेबाजों ने प्रतिभाग किया, निशानेबाजी प्रतियोगिता में जीते हुए प्रतिभागियों को कमिश्नर गौरव दयाल ने अपने हाथों से मेडल पहनाकर सम्मानित किया और बधाई दी, इस प्रतियोगिता में शहर के विशिष्ठ डॉ डीआर भुवन ने भी शूटिंग बाजी प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया था ,जिन्हें सीनियर मास्टर कैटेगरी में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, अब तक डॉ भुवन को 46 मेडल प्राप्त हो चुके हैं, डॉक्टर भुवन की जीत पर अयोध्या के खिलाड़ियों में खुशी की लहर है ,डॉ भुवन ने अपनी जीत का श्रेय मंडल कोच सनी वर्मा को दिया है ,इस मौके पर इंडिया शूटिंग टीम कोच दीपक कुमार दूबे ने कहा की शूटिंग प्रतियोगिता में जितने खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया उनका सराहनीय प्रदर्शन रहा, प्रधानमंत्री मोदी जी की खेलों इंडिया को ग्रास रूट तक ले जाना नए खिलाड़ियों को तैयार करना जो राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अयोध्या का नाम रोशन करें इस तरह शूटिंग के गुण खिलाड़ियों को सिखाएं,वही अयोध्या मंडल कोच शनि कुमार वर्मा ने बधाई देते हुए कहा कि हमारे खिलाड़ी अच्छा खेल खेल रहे हैं और बाहर देशों में जाकर भी हमारे शूटिंग रेंज का नाम रोशन कर रहे हैं, हमें बहुत गर्व है, इस मौके पर एसपी सिटी मधुबन सिंह ,क्षेत्राधिकार यातायात डॉ राजेश तिवारी, पीओ डूडा यामिनी रंजन,भवदीय पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अवधेश वर्मा, जैनुल खान, डॉक्टर विष्णु के अलावा अन्य खिलाड़ी रहे मौजूद।