अवधनामा संवाददाता’
आज़मगढ़। मण्डलायुक्त मनीष चौहान ने कहा है कि महिलाओं के प्रति अपराध पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने हेतु शासन द्वारा सेफ सिटी योजना की शुरुआत की गयी है। इस योजना से आज़मगढ़ को भी आच्छादित किया गया है। जिसकी सभी तैयारियॉं समय से पूर्ण किया जाना आवश्यक है। मण्डलायुक्त चौहान ने मंगलवार को देर सायं अपने शिविर कार्यालय पर सेफ सिटी की तैयारियों की बिन्दुवार समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सीसीटीवी अधिष्ठापन हेतु अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) एवं एसपी सिटी संयुक्त रूप से स्थलों का चयन कर लें तथा चयनित स्थलों पर जितने कैमरे लगाये जाने हैं उसका पूरा विवरण तैयार करायें। उन्होंने कहा कि जिन स्थानों पर महिलाओं का आवागमन अधिक होता है वहॉं पर पर्याप्त संख्या में सीसीटीवी कैमरे स्थापित होने चाहिए। मण्डलायुक्त ने यह भी कहा कि बैंकों, शिक्षण संथाओं, व्यापारिक अधिष्ठानों आदि से भी सम्पर्क कर सीसीटीवी कैमरे स्थापित कराया जाय।
पिंक बूथ में दो कक्ष, टॉयलेट, सोलर पैनल, फर्नीचर, कम्प्यूटर इत्यादि की व्यवस्था की जानी है। उन्होंने अपर जिलाधिकारी एवं एसपी सिटी को इस दिशा में तीव्र कार्यवाही कराने का निर्देश दिया। समीक्षा के दौरान अवगत कराया गया कि नगर पालिका क्षेत्र के अन्तर्गत तीन स्थानों पर पिंक टायलेट स्थापित हैं। मण्डलायुक्त ने इसे बहुत ही कम बताते हुए ईओ को निर्देशित किया कि कम से कम 8-10 जगहों पर और पिंक टायलेट बनवाया जाय। इसके अलावा वहॉं जल, विद्युत संयोजना आदि की भी व्यवस्था अत्यन्त जरूरी है। बैठक में सेफ सिटी से सम्बन्धित अन्य बिन्दुओं पर भी विस्तार से चर्चा की गयी । इस अवसर पर अपर आयुक्त (न्यायिक) हंसराज, अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) अनिल कुमार मिश्र, एसपी सिटी शैलेन्द्र लाल, सचिव आज़मगढ़ विकास प्राधिकरण, जिला प्रोबेशन अधिकारी, क्षेत्रीय प्रबन्धक रोडवेज, ईओ नगर पालिका परिषद आदि उपस्थित थे।