बस्ती। बस्ती मंडल के मंडलायुक्त अखिलेश सिंह ने आज आयुक्त सभागार में मंडल के विकास कार्यों की मासिक समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में उन्होंने फार्मर रजिस्ट्री, डिजिटल क्रॉप सर्वे, स्वास्थ्य, टीकाकरण, आईजीआरएस, पशुपालन, छात्रवृत्ति, बोर्ड परीक्षा और मध्याह्न भोजन सहित विभिन्न महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तार से चर्चा की।मंडलायुक्त ने डिजिटल क्रॉप सर्वे की प्रगति पर असंतोष व्यक्त किया। उन्होंने पाया कि बस्ती जिले का मंडल में 39वां स्थान है, जो कि चिंताजनक है। उन्होंने कृषि विभाग के अधिकारियों को इस कार्य में तेजी लाने और अगले 15 दिनों में लक्ष्य को प्राप्त करने का निर्देश दिया। मंडलायुक्त ने मंडल के सभी अधिकारियों को ई-ऑफिस प्रणाली को शीघ्रता से लागू करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि इससे कार्यालयों में पारदर्शिता और दक्षता आएगी। उप निदेशक अर्थ और संख्या ने बताया कि इस कार्य के लिए जिला स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं और जल्द ही एक बैठक आयोजित की जाएगी। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को आईजीआरएस शिकायतों का समय पर निस्तारण करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि डिफाल्टर श्रेणी में आने से मंडल की रैंकिंग प्रभावित होती है। अपर आयुक्त प्रशासन ने भी इस मामले में अधिकारियों को सतर्क रहने की सलाह दी। अपर निदेशक पशुपालन ने बताया कि मंडल में गोचर भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराने का अभियान चलाया जा रहा है। इससे गोशालाओं में संरक्षित पशुओं के चारे की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी। मंडलायुक्त ने बोर्ड परीक्षा की तैयारियों की भी समीक्षा की और सुरक्षा और सतर्कता के संबंध में आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में छात्रवृत्ति वितरण, मध्याह्न भोजन योजना और अन्य विकास कार्यों की भी समीक्षा की गई। मंडलायुक्त ने अधिकारियों को सभी योजनाओं को समय पर पूरा करने और जनता को उनका लाभ पहुंचाने का निर्देश दिया। बैठक में जिलाधिकारी रवीश गुप्ता, जिलाधिकारी संतकबीर नगर महेंद्र सिंह तंवर, जिलाधिकारी सिद्धार्थनगर राजा गणपति आर, मुख्य विकास अधिकारी जयेंद्र कुमार, उप निदेशक दिव्यांग अनूप सिंह, मत्स्य अधिकारी डॉ. जीसी यादव, सीएमओ बस्ती डॉ. आरएस दुबे, उपायुक्त उद्योग हरेंद्र प्रताप, उद्यान निरीक्षक भानु प्रताप त्रिपाठी, सुहेल अहमद और अन्य मंडल स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहें।
Also read