अवधनामा संवाददाता
सोनभद्र/ब्यूरो मंडलायुक्त डॉ मुथु कुमार स्वामी बी ने म्योरपुर थाने पहुंचकर अपराध की समीक्षा की, सबसे पहले उन्होंने महिला हेल्प डेस्क पर आने वाली शिकायतों की भी जानकारी ली, पुलिस क्षेत्राधिकारी आशीष मिश्रा तथा प्रभारी निरीक्षक दीपेंद्र सिंह ने उन्हें विस्तार से सारी चीजों की जानकारी दी।प्रभारी निरीक्षक ने 15 हिस्ट्रीशीटरों में से एक के मर जाने के बाद 14 के होने की बात बताई, इसके बाद कमिश्नर ने जहां क्राइम जोन है, वहां लाइट लगाने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि जहां अंधेरा है वहीं पर क्राइम होगा, इसके बाद मण्डलायुक्त ने म्योरपुर एयरपोर्ट पहुंचकर, जहां पर उन्होंने रीजनल कनेक्टिविटी स्कीम के तहत हो रहे विस्तारीकरण की जानकारी ली, उन्होंने फेज वन के विस्तार का हाल जाना तथा फेज टू और थ्री के बारे में भी एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के मैनेजर विवेक चंद्रवंशी से विस्तार से जानकारी ली, इसके अलावा उन्होंने अपने वाहन से ही रनवे के काम को देखा, उन्होंने कहा कि इतने पिछड़े क्षेत्र में एयरपोर्ट बन रहा है यह बहुत बड़ी बात है, इंडस्ट्रियल बेल्ट होने के नाते एयरपोर्ट के विकास को लेकर उन्होंने संतोष जताया। इस मौके पर अपर जिलाधिकारी सहदेव कुमार मिश्र, सीडीओ सौरभ गंगवार, तहसीलदार बृजेश वर्मा, डीपीआरओ विशाल सिंह, अनिल केशरी, रविदत्त मिश्रा, खण्ड शिक्षाधिकारी देवमणि पांडेय, डीएफओ मनमोहन मिश्र, ब्लाक प्रमुख मानसिंह गोंड़, ग्राम प्रधान दिनेश जायसवाल, सचिव सन्तोष राव समेत तमाम लोग मौजूद रहे, संचालन डीडीओ शेषनाथ चौहान ने किया।