मण्डलायुक्त ने कृषि भवन का किया आकस्मिक निरीक्षण 

0
151

अवधनामा संवाददाता

अयोध्या । मण्डलायुक्त  नवदीप रिणवा ने आज कृषि भवन का आकस्मिक निरीक्षण किया। कार्यालय परिसर एवं कार्यालय में बहुत गंदगी देखकर उपनिदेशक कृषि को सुधार लाने हेतु आवश्यक कार्यवाही करने को कहा तथा यह भी कहा कि सभी कर्मचारी समय से कार्यालय आये एवं अपने-अपने कार्यो के साथ-साथ साफ सफाई पर भी ध्यान दें। कार्यालय में कुर्सियों, फाइलों को बेढंग तरीके से रखे जाने पर असंतोष व्यक्त किया। उपनिदेशक कृषि को चेतावनी देते हुये बेहतर ढंग से व्यवस्था करने हेतु निर्देश दिये गये। कार्यालय में विभिन्न पटलों पर उपस्थित कर्मचारियों से उनके कार्यो के बारे में जानकारी प्राप्त की गयी तथा किसान सम्मान निधि, किसान अनुदान योजना, कृषि उपकरणों पर अनुदान के सम्बंध में जानकारी लेते हुये इसको प्रचार प्रसार करने का भी निर्देश दिया। उक्त अवसर पर उपनिदेशक कृषि, जिला कृषि अधिकारी तथा विशेष सहायक  सच्चिदानन्द आदि उपस्थित थे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here