मण्डलायुक्त एवं जिलाधिकारी ने शिव भक्त कांवडियों पर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत

0
74

 

अवधनामा संवाददाता

शिव श्रद्धा एवं राष्ट्र भक्ति का दिखा अनूठा संगम

सहारनपुर। मण्डलायुक्त लोकेश एम0 एवं जिलाधिकारी अखिलेश सिंह ने संयुक्त रूप से सेवा भाव से प्रातः 10ः00 बजे घण्टाघर चौक में हर वर्ष की भांति हरिद्वार से गंगा जल लाकर अपने गंतव्य स्थान को जनपद से गुजर रहे शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। साथ ही साथ हर घर तिरंगा अभियान के तहत देश भक्ति के लिए राष्ट्रीय ध्वज भी दिया। यहां पर श्रद्धा और भक्ति का अनूठा उदाहरण देखकर शिव भक्तों ने प्रशासन को धन्यवाद दिया।

ज्ञात है कि कांवड यात्रा में लाखों श्रद्धालू धूंप में पैदल चलकर भगवान शिव से मनोकामना पूर्ण करने के लिए हर वर्ष यात्रा करते है। इस अवसर पर  मण्डलायुक्त सहित जिले के समस्त प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों द्वारा शिव कांवड लेकर जा रहे भक्तों को उनकी मनोकामना पूर्ण करने के लिए ईश्वर से प्रार्थना की।

घण्टाघर चौक में श्रद्धालू पुष्प वर्षा एवं ध्वज देकर स्वागत किये जाने से गदगद हो गये। इस अवसर पर उन्होने भोले बम बम के जयकारे के साथ देश भक्ति के नारे लगाये तथा राष्ट्रीय ध्वज को पाकर शिव भक्त झूम उठे। उन्होने जनपद में शिविरों में खान-पान, ठहरने की, स्वास्थ्य शिविर की, साफ-सफाई, यातायात की व्यवस्था देखकर खुश हुए और जिला प्रशासन को धन्यवाद देते हुए आशीर्वाद दिया। उन्होने कहा कि हम शिव ध्वज एवं पताका के साथ-साथ राष्ट्र ध्वज को लेकर चलते है लेकिन जिन लोगों के पास राष्ट्रध्वज नहीं था उनको राष्ट्रध्वज उपलब्ध कराकर जिला प्रशासन ने प्रशंसनीय काम किया है। यह हमकों कहीं पर भी देखने को नहीं मिला। इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक विपिन ताडा, मुख्य विकास अधिकारी विजय कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन डॉ0 अर्चना द्विवेदी, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व रजनीश कुमार मिश्र, सिटी मजिस्ट्रेट विवेक चतुर्वेदी, एसपी यातायात प्रेमचन्द, उप जिलाधिकारी सदर सुश्रीकिंशुक श्रीवास्तव सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी और नागरिक सुरक्षा कोर से डिप्टी कन्ट्रोलर कश्मीर सिंह सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here