अवधनामा संवाददाता
प्रयागराज : स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सोमवार को आयुक्त कार्यालय एवं कैंप कार्यालय में सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की उपस्थिति में मण्डलायुक्त विजय विश्वास पंत ने ध्वजारोहण किया। ध्वजारोहण के पश्चात गांधी सभागार में आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए मण्डलायुक्त ने कहा कि सभी लोग अपने-अपने दायित्वों का पूरी निष्ठा एवं ईमानदारी से निर्वहन करते हुए देश एवं प्रदेश को विकास के सर्वोच्च शिखर पर ले जाने में अपना पूर्ण योगदान प्रदान करें। उन्होंने कहा की आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत जो भव्य कार्यक्रम पिछले कुछ महीनों में आयोजित किए गए हैं एवं जिस भव्यता के साथ आज स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है ऐसा आयोजन उन्होंने अपने जीवन काल में कभी नहीं देखा। उन्होंने कहा कि हम सभी को अपने आने वाली पीढ़ी को स्वतंत्रता संग्राम के इतिहास से अवगत कराना चाहिए ताकि इस स्वतंत्रता के पीछे की लड़ाई के बारे में उन्हें पूरा ज्ञान रहे। इस अवसर पर अपर आयुक्तगणों के साथ ही आयुक्त कार्यालय के अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित रहे।
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कलेक्ट्रेट परिसर में जिलाधिकारी संजय कुमार खत्री ने ध्वजारोहण किया तथा संगम सभागार में भारत माता की प्रतिमा पर माल्र्यापण किया। जिलाधिकारी ने संगम सभागार में आयोजित कार्यक्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियो के परिजनांे को अंगवस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज हम आजादी का अमृत महोत्सव मना रहें है। हर घर तिरंगा, घर-घर तिरंगा लहरा रहें है। हम उस जनपद के वासी है, जहां पर चन्द्रशेखर आजाद, अब्दुल मजीद और बहुत सारे हमारे देश भक्तों ने देश के लिए बलिदान दिया है। उन्होंने कहा कि यहां पर हर वर्ष माघ मेला, 06 वर्ष पर कुम्भ मेला और 12 वर्ष पर महाकुम्भ मेला लगता है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारीगण, अपर नगर मजिस्ट्रेटगणों के अलावा सभी अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।