अवधनामा संवाददाता हिफजुर-रहमान
हमीरपुर : आयुक्त, चित्रकूटधाम मण्डल, बांदा दिनेश कुमार सिंह द्वारा दिनांक 26.04.2022 को प्रातः 6.00 बजे ग्राम जराखर विकासखण्ड गोहाण्ड स्थित गो आश्रय स्थल का निरीक्षण करने के बाद हरगोविन्द पुत्र रामप्रसाद द्वारा आयुक्त महोदय से मिट्टी के बर्तन बनाये जाने हेतु मिट्टी निकालने के लिए भूमि आवन्टित किये जाने की प्रार्थना की गयी। आयुक्त महोदय द्वारा मौके पर उपस्थित उप जिलाधिकारी एवं तहसीलदार, राठ को निर्देश दिये गये कि ग्राम में जो व्यक्ति मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य करते हैं उनको प्राथमिकता पर आज ही कुम्हारीकला का पट्टा आवन्टित किया जाये। आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम में ग्राम में 04 व्यक्ति ( हरगोविन्द पुत्र रामदयाल उम्र 40 वर्ष, मैयादीन पुत्र ख्याली उम्र 45 वर्ष, मूलचन्द्र पुत्र ख्याली उम्र 43 वर्ष, जगदेव पुत्र मतैया उम्र 46 वर्ष) मिट्टी के बर्तन बनाने का कार्य करते हैं को 0.061 हे0 भूमि का पट्टा आयुक्त दिनेश कुमार सिंह के करकमलों से प्रदान किया गया।
इस मौके जिलाधिकारी डॉ चंद्र भूषण, पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार दीक्षित , मुख्य विकास अधिकारी विकास , एसडीएम व सीओ राठ तथा अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे ।
Also read