अवधनामा संवाददाता
हाथरस। (Hathras)”होरी में रे मेरे लग जायगी रे मत मारे द्रगन की चोट”, ”होरी में उड़त गुलाल लाल भये गाल” आदि ब्रज की होली गायन के साथ डिस्ट्रिक्ट बार एसोसिएशन का होली मिलन समारोह संपन्न हुआ।
कला करों के बोल, फूलों की पंखुड़ियां, रंग-गुलाल बार और बैंच के मध्य एक-दूसरे को होली की बधाइयाँ आदि बीच स्वल्पाहार खान-पान के दौर के बीच-बीच में ठंडाई का सेवन भी माहौल को एक रंगत प्रदान कर रहा था। इस मौके पर अध्यक्ष वीरेश कुमार श्रोती, सचिव हितेंन्द्र कुमार गूड्डू, प्रथम उपाध्यक्ष राधेलाल पचौरी के अलावा पदाधिकारियों में स्वराज सिंह, कपिलमोहन गौड़, यतेंद्र पाल, शेर सिंह बघेल आदि ने अधिकारियों व अधिवक्ताओं फूलों की बारिश कर व गुलाल लगा कर होली की बधाइयाँ दी।
इस मौके पर पर मुख्य रूप से इंएआ के जिलाध्यक्ष त्रिलोकी शर्मा, यज्ञ दत्त गौतम, जेपी गौतम ‘डब्बू’, रवींद्र सिंह, चौ.वीरेन्द्र सिंह, देवेश दीक्षित, रामकुमार गुप्ता, दिगबंर सिंह, गोतेंद्र सिंह, भोल पंडित, गोविंद वशिष्ठ, मुकेश चतुर्वेदी व संजय दीक्षित एडवोकेट आदि सेकड़ों अधिवक्ता मौजूद थे।
Also read