जिला युवा उत्सव 2047 समारोह का आगाज हुआ

0
352

अवधनामा संवाददाता

केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा ने किया कार्यक्रम का उद्घाटन

लखीमपुर खीरी- नेहरू युवा केन्द्र लखीमपुर के तत्वावधान में जिला युवा उत्सव 2047 समारोह का आगाज हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी ने किया। इस युवा उत्सव में कई विभागों ने स्टाल लगा कर सामग्री व जानकारी उपलब्ध कराई। जिला युवा अधिकारी विकास सिंह ने बताया कि इस युवा उत्सव में युवाओं में राष्ट्रीय एकता एवं एकजुटता का संदेश देने के मकसद से 05 प्रतियोगिताएँ क्रमशः पेन्टिग, कविता लेखन, फोटोग्राफी, भाषण प्रतियोगिता युवा संवाद (भारत/2047) एवं सांस्कृतिक प्रतियोगिता आयोजित की गई। जिसमें लखीमपुर जिले के समस्त ब्लॉकों से चयनित युवाओं ने भाग लिया। जिसमे कविता लेखन में प्रथम अचल मौर्य,द्वितीय सुभी दीक्षित,तृतीय दुर्गा प्रसाद ,फोटोग्राफी में प्रथम चिमांस श्रीवास्तव, द्वितीय मंजीत कुमार,तृतीय गौरव दीक्षित ,पेंटिंग में प्रथम नैना गुप्ता,द्वितीय अल्का गुप्ता,तृतीय सौम्या वर्मा ,भाषण प्रतियोगिता में प्रथम अखिल मिश्र,द्वितीय सिमरन कनोजिया, तृतीय कीर्ति सिंह ,सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम पण्डित दीनदयाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, द्वितीय सनातन धर्म सरस्वती बालिका विद्या मंदिर, तृतीय सिटी मान्टेसरी रहा।युवा संवाद कार्यक्रम में युवाओं देशभक्ति की भावना और स्वतंत्रता संग्राम के मूल्यों को फिर से जगाने के लिए एवं 2047 का भारत कैसा होगा इस अवसर पर युवाओं ने अपने विचार व्यक्त किये। नेहरू युवा केन्द्र लखीमपुर के द्वारा सभीप्रतियोगिताओं में विजेताओं को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्रों का वितरण किया गया।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here