अवधनामा संवाददाता
अयोध्या । ईद के त्योहार पर जहां आम सरकारी विभागों में छुट्टी है वहीं नियमानुसार स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं को जारी रखने की अनिवार्यता भी है।
जिसके अंतर्गत सभी सरकारी स्वास्थ्य सेवाओं के समयानुसार जारी रखने के सरकारी आदेश भी रहते हैं।परन्तु वहीं पर अयोध्या जिला पशु चिकित्सालय जोकि सिर्फ एक डॉक्टर वीपी पाठक के सहारे वो भी बिना फार्मासिस्ट के सिर्फ दो चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों के भरोसे प्रतिदिन कई वर्षों से संचालित है वहीं पर आज ईद के त्योहार पर भास्कर प्रतिनिधि के निरीक्षण में जबकि अस्पताल खोलने के निर्देश प्रातः 8 से 12 निर्गत हैं, 9 बजे पंहुचने पर अस्पताल तो खुला मिला पर मौके से एक मात्र तैनात डॉक्टर वीपी पाठक मौके से नदारद मिले सिर्फ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी गीता के सहारे अस्पताल खुला मिला, जब डॉक्टर वीपी पाठक से फोन पर प्रतिनिधि द्वारा बात किया गया तो डॉक्टर द्वारा बताया गया आज अस्पताल बंद है, फिर जब मेरे द्वारा बताया गया मौके पर अस्पताल खुला है एक स्टाफ भी मौजूद है तो हड़बड़ाहट में डॉक्टर की तरफ से बयान आया चौंकाने वाला रहा, उनका कहना रहा पता नही कौन अस्पताल खोला है, फिलहाल वो आज अस्पताल नही आयेंगें।
अब शासन व विभाग के उच्चाधिकारी इसपर क्या प्रतिक्रिया व्यक्त करेंगें व क्या कार्यवाई करेंगें भविष्य के गर्त में है, फिलहाल बिना डॉक्टर सिर्फ एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी के सहारे अस्पताल खोलकर विभाग आमजनता के बीच क्या छवि प्रस्तुत करना चाहता है, विभाग ही बताये ?
Also read