भाजपा की जिला इकाई ने मनाया स्व0 अटल बिहारी वाजपेई जी का जन्म शताब्दी समारोह

0
25

ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी की जिला इकाई ने आज जिला कार्यालय पर अपने प्रेरणा पुरुष भारतीय जनता पार्टी के प्रथम अध्यक्ष भारत रत्न पंडित अटल बिहारी वाजपेई जी की जन्म शताब्दी समारोह शुरू होने पर आज जन्मदिन को धूमधाम से मनाया और उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने की एवं संचालन जिला महामंत्री बंशीधर श्रीवास ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी,एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड उपस्थित रहे।
इस अवसर पर क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी ने कहा कि अटल जी का जीवन मानव से महामानव बनने की कथा है जब अटल जी पहली बार सांसद बने तो संसद में अन्तिम पंक्ति पर बैठते थे लेकिन राजनीतिक जीवन सफर पर चलते हुए वे प्रधानमंत्री बन कर संसद में प्रथम पंक्ति पर बैठे।उनके व्यक्तित्व को लेकर हम सिर्फ यही कह कह सकते हैं न भूतो न भविष्यतो। उनके दिखाए गए राह पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी।इस अवसर पर नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन सैदपुर ने कहा कि अटल जी विदेह थे सुख दुख उनके व्यक्तित्व पर प्रभाव नहीं डालता था जब भारतीय जनता पार्टी की दो सीटें थीं तब भी उन्होंने उसी तरह मन से कार्य किया जैसा कि प्रधानमंत्री बनने के बाद किया। श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जन्म शताब्दी समारोह के जिला संयोजक प्रदीप चौबे ने कहा कि हम आज जिस महापुरुष की जयंती मना रहे हैं अगर आज वह जीवित होते तो सौ बरस के होते ।मा अटल जी ने स्वर्णिम चतुर्भुज योजना के रूप में ऐतिहासिक विकास की गाथा लिखी। अटल जी किसी भी विकास योजना को तय समय में ही पूरा करने के सख्त हामी थे । जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन ने कहा कि अटल जी कार्यकर्ताओं का सदैव ध्यान रखते थे और छोटे छोटे कार्यकर्ताओं से भी नाम से परिचित रहते  थे। जिला महामंत्री बब्बू राजा बुन्देला ने कहा कि हमारी केन्द्र व प्रदेश सरकारों द्वारा अटल जी के जन्म शताब्दी वर्ष को सुशासन दिवस के रूप में मना रहीं हैं वे पक्ष विपक्ष सब से मित्रवत सम्बन्ध रखते थे । विशिष्ट अतिथि सदर विधायक रामरतन कुशवाहा ने कहा कि आज पं मदनमोहन मालवीय जी की भी जन्म जयंती है उनका ध्येय वाक्य था कि मैं अपने लिए मर भी जाऊं लेकिन अपने लिए किसी से नहीं मांगूंगा लेकिन हां दूसरों के काम के लिए मांगते हुए मुझे कोई लाज नहीं आयेगी।इस के अलावा उन्होंने अटल जी कविता “ठन गई ठन गई,मौत से ठन गई” और “आओ फिर से दिया जलाएं ” सुनाई। मुख्य अतिथि श्रम सेवा राज्यमंत्री मनोहर लाल पंथ उर्फ मन्नू कोरी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि भारत रत्न अटल जी ने जो देश हित में काम किया है उसकी चर्चा हमारे कार्यकर्ताओं को आपस में करना चाहिए और मनन करना चाहिए। उन्होंने कहा कि मेरा सौभाग्य रहा कि मा अटल जी के अन्तिम संस्कार में शामिल होने का मुझे सुअवसर मिला था ।पं दीनदयाल उपाध्याय जी कहा करते थे कि अगर हमें दो अटल बिहारी वाजपेई मिल जायें तो में पार्टी को बहुत ऊंचाइयों तक ले जाऊं।खैर आज मोदी जी के नेतृत्व में पार्टी विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है ।
इनके अलावा चन्द्रशेखर पंथ उर्फ चंदू भैया, जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, मण्डल प्रभारी सुरेश प्रकाश कोंते, पूर्व नगर अध्यक्ष अरविंद सिंघई, युवा मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष गौरव गौतम , जिला उपाध्यक्ष बसंती लारिया, महिला मोर्चा की महामंत्री रुचिका बुन्देला, चिकित्सा प्रकोष्ठ के डा दीपक चौबे, मनविंदर कौर ,पूर्व नगर अध्यक्ष राजेश लिटौरिया, नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल ने भी अपने विचार प्रकट किए।अन्त में जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन ने अपने आभार उद्गार में कहा कि भारत रत्न श्रद्धेय अटल बिहारी वाजपेई जी ने कुछ ऐसे कार्य किए हैं जो अमर हैं जैसे स्वर्णिम चतुर्भुज योजना, प्रधानमंत्री सड़क योजना,नदी जोड़ो के अन्तर्गत केन वेतवा , योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना जैसी योजनाओं का रूप इतना अच्छा था कि विपक्षी सरकार भी  उन्हें क्रियान्वित करती रहीं।

इस अवसर पर जिला अध्यक्ष राजकुमार जैन,सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड, जिला पंचायत अध्यक्ष कैलाश नारायण निरंजन,बुन्देलखण्ड विकास बोर्ड के सदस्य प्रदीप चौबे, नगर पालिका परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि मुन्ना लाल जैन, क्षेत्रीय सदस्य धर्मेन्द्र गोस्वामी, बंशीधर श्रीवास, एम एल सी प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी, मोर्चा प्रदेश मंत्री घासीराम सहरिया,जिला कोषाध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद सड़ैया, जिला उपाध्यक्ष गण हरिश्चंद्र रावत, हरी सिंह बुंदेला,किरण सैन, बसंती लारिया, धर्मेन्द्र पाठक,मोर्चा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष  अजय पटैरिया, शिक्षक प्रकोष्ठ के संयोजक ओमप्रकाश श्रीवास्तव,,अनिल पटैरिया नील, कुशवाहा समाज के पूर्व अध्यक्ष कैलाश नारायण कुशवाहा, इं बी के पाल,ईं मोहन लाल  रैकवार, श्रीमती सुनीता पंथ, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष नीतेश संज्ञा, अजय जैन साईकिल, किंजल्क हुड्डैत, अनुराग जैन शैलू, अवतार सिंह अण्डेला, संदीप सिंह बुंदेला, प्रभाकर शर्मा, घनश्याम दास साहू,दुर्ग प्रताप सिंह राजपूत, रामेश्वर प्रसाद राजपूत प्रधान, श्याम विहारी कौशिक,अनुज भार्गव, अब्दुल नासिर मंसूरी, गोकुल बाबू राजपूत,सोनू चौबे,हरेन्द्र प्रताप सिंह बुंदेला, चन्द्रशेखर दुबे दीपक सिंघई, पार्षद करन कुशवाहा,वैभव गुप्ता अभिषेक सोनी, श्याम बिहारी कौशिक,भरत सिंह लोधी एड, मण्डल अध्यक्ष अमरेश गोरा, भगत सिंह राठौर, अजीत सिंह विरधा अमन द्विवेदी,डा बालकिशनलोधी,रामबाबू  ,अनुरागेन्द्र सिंह बुंदेला, शकील खान त्रिपति रावत, पंकज ताम्रकार, अरविंद सिंघई नेता, मनीष जैन बामौर,के के साहू, भूपेन्द्र सिंह लोधी, रवीन्द्र पाठक,धर्मेन्द्र लोधी, शोभित समैया, आनन्द पटैल, जितेन्द्र रिछारिया,, वृजमोहन पाठक,रवि भार्गव ,पंकज ताम्रकार, सचिन साहू भगवान दास साहू आदि उपस्थित रहे।

Also read

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here