ललितपुर। भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में पूर्ण बहुमत से सरकार वनने पर एवं अयोध्या की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी की एक तरफा विजय होने पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं द्वारा खुशियां मनाई गई।इस अवसर पर कार्यकर्ताओं द्वारा सावरकर चौक पर मिष्ठान वितरण किया गया और पटाखे चलाये गये ।ढोल नगाड़ों के बीच कार्यकर्ताओं के नरेंद्र मोदी जिन्दाबाद एवं भारतीय जनता पार्टी जिंदाबाद से सारा स्थल गूंज उठा ।इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड ने कहा कि समय ने केजरीवाल के बड़बोलेपन की उन्हें सजा दी है।उनका घमंड आज धरती पर आ गया। हर किसी की आलोचना करना केजरीवाल का शगल बन गया था यहां तक कि चुनाव परिणाम आने के पहले भी केजरीवाल और उनके बडवोले साथियों ने भाजपा पर विधायक खरीदने का फर्जी आरोप लगा दिया लेकिन सुबूत के नाम पर कुछ न दिखा सके ।अब भारतीय जनता पार्टी की दिल्ली में सरकार सत्ताईस साल बाद वनी है जो तीस साल तक रहने बाली है उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने न कभी हताशा पाली न ही निराश हुए वल्कि हर चुनाव के बाद पुनः अगले चुनाव के लिए जुट गए और इसका सुखद परिणाम सामने है । उन्होंने कहा कि देश की राजधानी में डबल इंजन की सरकार रहना प्राकृतिक रुप से भी नये विकास को उपस्थित करेगा। उन्होंने कहा कि केजरीवाल और आम आदमी पार्टी अब गुज़र गया कल हो गये हैं और हर आने बाला कल अब भारतीय जनता पार्टी का है ।
इसी तरह मिल्कीपुर विधानसभा की चुनौती पूर्ण सीट जीत कर भाजपा ने दिखा दिया है कि अब भारतीय जनता पार्टी के बराबर कोई चुनौती नहीं है। मिल्कीपुर विधानसभा सीट अयोध्या में होने से और भी महत्वपूर्ण हो जाती है । उन्होंने कहा कि यह जीत प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी, मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ जी सहित सारे कार्यकर्ताओं की जीत हैं ।
इस अवसर पर सदर विधायक रामरतन कुशवाहा एड,शिक्षक विधायक प्रतिनिधि केदारनाथ तिवारी, सुरेन्द्र कुमार जैन डल्ली, शिक्षक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक ओमशंकर श्रीवास्तव,
जिला मीडिया प्रभारी देवेन्द्र गुरु, पूर्व नगर अध्यक्ष मनीष अग्रवाल युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष
नीतेश संज्ञा,अजय जैन साईकिल जाखलौन प्रभारी राजेश लिटौरिया, पूर्व पार्षद अनुराग जैन शैलू, राहुल सिंह राजपूत,आशीष हुड्डैत, पियूष प्रताप सिंह बुंदेला,हरेन्द्र प्रताप सिंह बुंदेला,डा तेजस्व श्रीवास्तव, गजेन्द्र प्रताप सिंह राजपूत,जगभान सिंह राजपूत,अमन सोनी, मोर्चा नगर अध्यक्ष वैभव गुप्ता, धर्मेन्द्र सिंह राजपूत दीपक सिंघई,डा बाल किशन राजपूत, रामसिंह यादव,रामेश्वर पाल सिमरिया, आशीष सैनी, राजीव साहू ,गब्बर अहिरवार, धर्मेन्द्र राजपूत,मौहर सिंह ,अशोक साहू दाऊ,दुश्यन्त कुमार, बीरेंद्र जैन, अजय रैकवार सचिन साहू, आदि उपस्थित रहे।
Also read